जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री करेंगे शुभारंभ
जिला मुख्यालय पर 25 मार्च को प्रभारी मंत्री द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा। महाकुंभ प्रयागराज 2025 पर केंद्रित एक अन्य लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा तथा केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन होगा। विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा भी जनपद स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें जनता को योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
योगी सरकार के दस वर्ष पूर्ण होने पर होंगे कई कार्यक्रम
डीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के दस वर्ष व प्रदेश के आठ वर्ष की अवधि में जनपद में लोकार्पण व शिलान्यास की गई सभी परियोजनाओं की विशेष प्रदर्शनी भी इस आयोजन में लगाई जाएगी। तीन दिवसीय मेले के दौरान हर दिन अलग-अलग विषयों पर आधारित विचार गोष्ठियों और संवाद सम्मेलनों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रतिष्ठित विशेषज्ञों, सरकारी अधिकारियों और संबंधित क्षेत्र के अनुभवी व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का भी व्यापक लाभ वितरण किया जाएगा।
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा पर जोर
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण से जुड़े कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में महिला सुरक्षा, सेल्फ डिफेंस और एंटी-रोमियो स्क्वाड से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, बीसी सखियों और अन्य लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इसके अलावा विविध कार्यक्रम भी होंगे। इस दौरान एसपी विक्रांत वीर, सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, मृत्युंजय चतुर्वेदी, जिला सूचना अधिकारी शांतनु कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।