scriptBallia News: चाची ने भतीजे पर किया चाकू से वार, स्थिति गंभीर | Ballia News: Aunt stabs nephew with knife, condition critical | Patrika News
बलिया

Ballia News: चाची ने भतीजे पर किया चाकू से वार, स्थिति गंभीर

बलिया जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर पैसों को ले कर हुए एक विवाद में चाची ने भतीजे के ऊपर सब्जी काटने वाले चाकू से जानलेवा हमला किया। चाकू सीधे उसके गले में लगा,जिससे भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

बलियाApr 13, 2025 / 06:51 pm

Abhishek Singh

ballia news

शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा, 4 की मौत

बलिया जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर पैसों को ले कर हुए एक विवाद में चाची ने भतीजे के ऊपर सब्जी काटने वाले चाकू से जानलेवा हमला किया। चाकू सीधे उसके गले में लगा, जिससे भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बनकटा मुहल्ले में शाम साढ़े 6 बजे भतीजे 21 वर्षीय गणेश कुमार साहा पुत्र राम नारायण साह की अपनी चाची से पैसों को ले कर विवाद हो गया। गणेश के पिता ने बताया कि ये विवाद 4 या 5 साल पुराना है।शनिवार को भी दोनों में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि चाची ने सब्जी काटने वाले चाकू से भतीजे पर हमला का दिया। सीओ सिटी श्यामाकांत ने बताया कि मामला संज्ञान में है और विधि के अनुसार कार्रवाई की जायेगी।

Hindi News / Ballia / Ballia News: चाची ने भतीजे पर किया चाकू से वार, स्थिति गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो