सीएम मोहन यादव बोले- बहनों के खाते में डालेंगे 3 हजार रुपए
डॉ सीएम मोहन यादव मंच से ऐलान किया कि बहनों के लिए मैं कहना चाहूंगा अभी तो 1250 रुपए खाते में ट्रांसफर कर रहे हैं, धीरे-धीरे 3 हजार रुपए तक की राशि खाते में आएगी।
लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर की 21वीं किस्त
मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रुपए अंतरित की। साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख हितग्राहियों के खाते में 337 करोड़ रुपए और किसान कल्याण योजना के 81 लाख हितग्राही किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई है।
प्रयागराज जाने वाले यात्री नहीं रहेंगे भूखे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर कल रात से अवरोध हुआ है। सरकार उनकी भी चिंता कर रही है। इसके लिए मैंने निर्देश दिए हैं। मैंने कहा है कि जो भी यात्री मप्र में आए हैं उनमें से कोई भूखा नहीं रहेगा। सरकार सभी यात्रियों की मदद करेगी। ये हमारा संकल्प है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में स्नान करना हमारी आस्था है लेकिन कांग्रेस को इसमें शर्म आती है। पता नहीं कहां कि दुनियां में है ये लोग। गंगा मैया तो स्वयं बुलाती है लेकिन यह बात अलग है कि बुलाने के लिए भाग्य चाहिए। उनके भाग्य में नहीं है तो हम क्या करें। जिनके भाग्य में है, वही प्रयागराज जा रहे हैं।