scriptCT 2025: जीत के जश्न के दौरान देवास में बवाल, सड़क पर मचा हंगामा, पुलिस ने Momos विक्रेता से की मारपीट, हुड़दंग का वीडियो वायरल | ruckus created on the road in dewas after India victory in the Champions Trophy 2025 where police showed brutality | Patrika News
देवास

CT 2025: जीत के जश्न के दौरान देवास में बवाल, सड़क पर मचा हंगामा, पुलिस ने Momos विक्रेता से की मारपीट, हुड़दंग का वीडियो वायरल

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत के बाद मध्य प्रदेश के महू के बाद अब देवास में भी विवाद की खबर सामने आई है। यहां पुलिस पर एक मोमोज विक्रेता के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है।

देवासMar 11, 2025 / 01:05 pm

Akash Dewani

ruckus created on the road in dewas after India victory in the Champions Trophy 2025 where police showed brutality
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत के बाद मध्य प्रदेश के महू के बाद अब देवास में भी विवाद की खबर सामने आई है। यहां पुलिस पर भारत की जीत का जश्न मनाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद शहर में जश्न तो हुआ, लेकिन यह जश्न बवाल में बदल गया। सयाजी गेट पर भारी भीड़ जमा हुई, जहां कुछ लोगों ने हुड़दंग मचाया। स्थिति बिगड़ने पर मौके पर पहुंचे कोतवाली टीआई अजयसिंह गुर्जर से कुछ युवकों ने अभद्रता की, जिससे उन्हें वहां से हटना पड़ा। इसके बाद पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया, जब एक आरक्षक ने मोमोज विक्रेता को बेरहमी से पीट दिया।
यह भी पढ़ें

जीतू पटवारी उमंग सिंघार को, दिग्विजय सिंह कमलनाथ को डस रहे, कांग्रेस के प्रदर्शन पर BJP का पलटवार

मोमोज विक्रेता पर बरसाई लाठियां, हालत गंभीर

रविवार रात सयाजी द्वार के समीप मोमोज का ठेला लगाने वाले अखिलेश यादव (निवासी अष्टविनायक कॉलोनी) अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठियां बरसा दीं। पिटाई इतनी गंभीर थी कि अखिलेश के सिर और होंठ पर गहरी चोटें आईं। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर इंदौर रेफर कर दिया गया।

वीडियो वायरल, आरक्षक लाइन अटैच

युवक पर पुलिस की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस बर्बर कार्रवाई का विरोध किया। फुटेज सामने आने के बाद एसपी पुनीत गेहलोद ने आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया और जांच के आदेश दिए।

व्यापारियों का आक्रोश, पुलिस पर मनमानी के आरोप

सोमवार को चौपाटी के व्यापारियों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। यूनियन अध्यक्ष आशीष सोलंकी और अमृत सिंह राजपूत ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी आए दिन दुकानदारों से बदसलूकी करते हैं और बेवजह परेशान करते हैं।
यह भी पढ़ें

रतलाम में खजूर के पेड़ों को लेकर सियासत, कांग्रेस ने नगर निगम पर लगाया आरोप

हुड़दंगियों का नग्न कर निकाला जुलूस

रविवार रात हुए हुड़दंग को लेकर पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया। इनमें से कई के सिर मुंडे हुए थे। पुलिस ने उन्हें सयाजी द्वार तक नंगे पैर पैदल घुमाया। इस कार्रवाई की कानूनी वैधता पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि कानून में ऐसी किसी सजा का प्रावधान नहीं है। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की है।

एसपी का बयान: कानून व्यवस्था बनाए रखने की कार्रवाई

एसपी पुनीत गेहलोद ने कहा कि हुड़दंग करने वालों को वीडियो फुटेज के आधार पर पकड़ा गया है। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों ने खुद अपनी पहचान छिपाने के लिए सिर मुंडवाए थे। इसके अलावा, पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर सयाजी द्वार पर अतिरिक्त इंतजाम करने की बात कही है।

लापरवाह सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस ने नहीं किए थे इंतजाम

पुलिस की लापरवाही भी इस पूरे घटनाक्रम में उजागर हुई। इससे पहले जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत पर जश्न हुआ था, तब भी सयाजी द्वार पर भारी भीड़ जमा हुई थी। इसके बावजूद रविवार रात कोई विशेष सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे, जिससे हालात बेकाबू हो गए।

Hindi News / Dewas / CT 2025: जीत के जश्न के दौरान देवास में बवाल, सड़क पर मचा हंगामा, पुलिस ने Momos विक्रेता से की मारपीट, हुड़दंग का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो