scriptAyushman Card: 30 प्रतिशत बुजुर्गों का नहीं बन पा रहा आयुष्मान वय वंदन कार्ड, आखिर क्या है कारण? जानें… | Ayushman Card: 30 percent of the elderly | Patrika News
धमतरी

Ayushman Card: 30 प्रतिशत बुजुर्गों का नहीं बन पा रहा आयुष्मान वय वंदन कार्ड, आखिर क्या है कारण? जानें…

Ayushman Card: धमतरी जिले में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत जिले में 34159 कार्ड बनाने का लक्ष्य है।

धमतरीMay 22, 2025 / 12:06 pm

Shradha Jaiswal

बुजुर्गों का नहीं बन पा रहा आयुष्मान कार्ड (फोटो -पत्रिका)

बुजुर्गों का नहीं बन पा रहा आयुष्मान कार्ड (फोटो -पत्रिका)

Ayushman Card: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत जिले में 34159 कार्ड बनाने का लक्ष्य है। अब तक लगभग 20,000 बुजुर्गों का कार्ड बना है। 30 प्रतिशत बुजुर्ग ऐसे हैं, जिनके पास आधार कार्ड नहीं है या फिर आधार कार्ड है, तो अपडेट नहीं है।
यह भी पढ़ें
 

Ayushman Card: घर-घर जाकर बनाया जा रहा आयुष्मान वय वंदना कार्ड, 5 लाख तक नि:शुल्क होगा इलाज

Ayushman Card: आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं

Ayushman Card: इन्हें आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह योजना आधार बेस्ड है। आधार कार्ड में जन्म तारीख और मोबाइल नंबर रजिस्ट्रर्ड होना अनिवार्य है। इसके बिना बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है।
जिले में 30 फीसदी केस सामने आए हैं, जिसमें इस तरह की समस्या आ रही है। ऐसे लोगों को आधार में अपने परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से रजिस्टर्ड कराने के लिए कहा जा रहा है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

चार तरीके से करा सकते हैं आधार सत्यापन

कार्यक्रम प्रभारी डॉ देवेन्द्र सोनी ने बताया कि आधार सत्यापन चार माध्यमों से किया जा रहा है। इसमें पहला फिंगर प्रिंट, दूसरा आधार ओटीपी, तीसरा फेस वेरिफिकेशन और चौथा आयरिस है। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशनकार्ड अनिवार्य नहीं है। मान लो किसी परिवार में 70 प्लस के 2 बुजुर्ग हैं, तो दोनों बुजुर्गों को मिलाकर कुल 5 लाख रूपए तक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा।

Hindi News / Dhamtari / Ayushman Card: 30 प्रतिशत बुजुर्गों का नहीं बन पा रहा आयुष्मान वय वंदन कार्ड, आखिर क्या है कारण? जानें…

ट्रेंडिंग वीडियो