अचानक मधुमक्खी उड़कर शिविर स्थल पहुंच गए। तत्काल पंडाल के नीचे बैठे ग्रामीणों को साइड कराया गया। इस बीच हल्की भगदड़ मच गई थी, लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई। इस घटना में 2 ग्रामीणों को मधुमक्खियों ने काट लिया। एहतियात के तौर पर शिविर को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा।
जानें पूरा मामला
कुछ देर बाद शिविर शुरू हुआ। इस क्लस्टर में ग्राम पंचायत मोहेरा, बोईरगांव एवं मारागांव को शामिल किया गया था। शिविर में अधिकारी प्राप्त आवेदनों के निराकरण के बारे में जानकारी दे रहे थे। मोहेरा क्लस्टर में कुल 1301 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें मांग के लिए 1292 आवेदन एवं शिकायत से संबंधित 9 आवेदन प्राप्त हुआ था। समाधान शिविर में छग राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरूराम निषाद, धमतरी जिला पंचायत सभापति टीकाराम कंवर, मगरलोड जनपद पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार साहू, मगरलोड जनपद पंचायत सीईओ, कृषि सभापति राजेश साहू शामिल हुए। जनप्रतिनिधि एवं मगरलोड जनपद पंचायत सीईओ ने समाधान शिविर में सभी स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त किया। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त मांग एवं शिकायतों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। शिविर में ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराकर इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
171 लोेगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
समाधान शिविर में जपं मगरलोड के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (मनरेगा शाखा) द्वारा 6 हितग्राहियों को जॉब कार्ड का वितरण किया गया। जपं मगरलोड द्वारा 5 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड प्रदान किया गया। पेंशन शाखा द्वारा पेंशन स्वीकृति आदेश 25 हितग्राहियों को वितरण किया गया।
श्रम विभाग द्वारा 4 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, परिवहन विभाग द्वारा 8 हितग्राहियों को लर्निंग लायसेंस और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 171 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें सिकलसेल, बीपी, शुगर, सर्दी-बुखार, टीबी स्क्रीनिंग एवं कमजोरी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 8 हितग्राहियों को
आयुष्मान वय वंदन कार्ड का वितरण किया गया। ग्रामोत्थान उत्थान योजना अंतर्गत 6 चरवाहों को 2000 रूपए मानदेय राशि का नगद वितरण किया गया।
ग्राम पंचायत मोहरा में मंगलवार को सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। दोपहर 2 बजे एक व्यक्ति नशे की हालत में शिविर में पहुंचा था। इस दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। हमले में दो ग्रामीण घायल हुए हैं। इनका स्थानीय स्तर पर इलाज जारी है। दीपक भीमगज, पंचायत निरीक्षक