18 जनवरी को शाम 6 बजे हल्दी, मेहंदी, संगीत कार्यक्रम होंगे। 19 जनवरी को सुबह 11 बजे घड़ी चौक से ट्रैफिक जागरूकता बारात निकलेगी। बारात में शहरवासियों के अलावा यातायात पुलिस की टीम भी हेलमेट पहनकर लोगों को
यातायात नियमों से जागरूक करेंगे। दोपहर को हिन्दू रिवाज के साथ शादी सपन्न होगी।
लगातार तीसरा आयोजन
एक्जेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष लक्ष्मी सोनी ने कहा कि दिव्यांग सामूहिक विवाह का यह लगातार तीसरा वर्ष है। इस साल भी 5 जोड़े का विवाह करा रहे हैं। धमतरी जिले में इस साल दुर्घटनाओं की संया में बढ़ोतरी हुई है। करीब 180 लोगों की जान गई। समारोह के माध्यम से दिव्यांग कपल, संस्था और यातायात पुलिस मिलकर लोगों को ट्रैफिक नियमों से जागरूक करेंगे। निमंत्रण कार्ड के माध्यम से वोटिंग अपील कर रहे।
ये दिव्यांग बंधेंगे दापत्य सूत्र में
इस ऐतिहासिक आयोजन में ओमप्रकाश मांझी संग सावित्री मांझी, चेतन निर्मलकर संग पूर्णिमा साहू, नागेश प्रसाद संग जागेश्वरी पॉल, हेमकुमार बंजारे संग सीता मांडले, गौतम कंवर संग रुकमणी का विवाह संपन्न होगा। दूल्हे बारात में पगड़ी की जगह हेलमेट पहनकर लोगों को जागरूक करेंगे।