scriptबिजली कनेक्शन काटने आए कर्मचारियों पर तलवार से हमला, जानें क्या है पूरा मामला | consumer attacked the electricity department employees with a sword who came for bill collection in dhar | Patrika News
धार

बिजली कनेक्शन काटने आए कर्मचारियों पर तलवार से हमला, जानें क्या है पूरा मामला

electricity department employees: मध्य प्रदेश के धार में बिजली बिल नहीं चुकाने पर कनेक्शन काटने पहुंचे बिजली कर्मचारियों पर उपभोक्ता ने तलवार लेकर हमला कर दिया। वहीं, सेमलखेड़ा में पति ने पत्नी से मारपीट की।

धारMar 30, 2025 / 09:04 am

Akash Dewani

consumer attacked the electricity department employees with a sword who came for bill collection in dhar
electricity department employees: मध्य प्रदेश के धार से बड़ा मामला सामने आया है। बदनावर के ग्राम लीलीखेड़ी में बिजली बिल वसूली और ट्रांसफॉर्मर मेंटेनेंस के लिए पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों पर उपभोक्ता ने तलवार लेकर हमला कर दिया। आरोप है कि दशरथ पिता रतन ओसारी ने न सिर्फ कर्मचारियों को मारने का प्रयास किया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।

कनेक्शन काटने पर भड़का उपभोक्ता

बिजली विभाग के लाइन परिचालक राजेश बाथम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 26 मार्च को वह हेल्पर कालूराम डावर के साथ लीलीखेड़ी में बकाया राशि वसूली और ट्रांसफॉर्मर मेंटेनेंस के लिए पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने बकाया बिल वाले कनेक्शन काटने शुरू किए, दशरथ तलवार लेकर आया और गालीगलौज करते हुए हमला करने लगा। बीच-बचाव में स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया, लेकिन आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।

पहले भी हो चुकी है मारपीट

बिजली बिल वसूली के दौरान कर्मचारियों पर हमले का यह पहला मामला नहीं है। पिछले हफ्ते भी बदनाम नगर के गणेश वड़ली में बिजली बिल वसूली के दौरान कर्मचारियों से मारपीट की गई थी।
यह भी पढ़ें

भोपाल में यहां की जमीन सबसे महंगी, नई कलेक्टर गाइडलाइन में 1283 क्षेत्रों में हुई दर वृद्धि

पति को फोन करना पड़ा भारी, पत्नी की पिटाई कर

ग्राम सेमलखेड़ा में घरेलू विवाद का एक अनोखा मामला सामने आया है। पवित्रा डामर ने अपने पति राहुल भील के खिलाफ मारपीट और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि उसने प्रेम विवाह किया था और वह पांच माह की गर्भवती है। 22 मार्च की रात को जब उसने घर का सामान लाने के लिए पति को फोन किया, तो पति गुस्से में आकर घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। पिटाई के बाद पीड़िता अपने मायके छायन पहुंची और माता-पिता को पूरी घटना बताई। इसके बाद पुलिस चौकी पर जाकर शिकायत दर्ज कराई गई।
बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हो रहे हमले और घरेलू हिंसा के मामलों ने प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है। आमजन की सुरक्षा और सरकारी कार्यों में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।

Hindi News / Dhar / बिजली कनेक्शन काटने आए कर्मचारियों पर तलवार से हमला, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो