ये भी पढ़े-
सांप डंसने पर कटवाना पड़ सकता है शरीर का अंग, सांपों से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स हिरासत में सांप तस्कर
मानपुर थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह हिहोर ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने मामले में कोदूरूपाका तहसील बोईनपल्ले जिला करीमनगर तेलंगाना निवासी अंजनेयुलु पिता लच्छा गौड़ (40), घुगेवाड़ी थाना मालाकोली जिला नांदेड महाराष्ट्र निवासी चंद्रकांत पिता ज्ञानोवा नागरगोजे (40), आजाद नगर इंदौर निवासी भूरा उर्फ अब्दुल वाहिद पिता रमजान कुरैशी (43) और सनसिटी बावड़िया जिला देवास निवासी सुनील धोरात (58) को हिरासत में लिया है। टीआइ बताया कि आरोपी एक बैग में चकलोन सांप लेकर खड़े थे। बैग से इलेक्ट्रानिक वेट मशीन, इंच टेप, सिरिंज, और पाइप जब्त किया है।
इसकी खासियत
- रेड सैंड बोआ को दोमुंहा सांप भी कहा जाता है। इसकी पूंछ मुंह जैसी दिखती है।
- ये सांप इंसानों के लिए हानिकारक नहीं है।
- ये सांप बस छोटे शिकार जैसे चूहे, छोटे सांप, या कीड़े को मार अपना पेट भरता है।
- इसकी कीमत 1 करोड़ से 25 करोड़ रुपये तक बताई जाती है।