scriptएक्शन मोड में आए कलेक्टर साहब, अधिकारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए | mp news Collector came into action mode, gave instructions to cut salaries of officers | Patrika News
धार

एक्शन मोड में आए कलेक्टर साहब, अधिकारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए

MP News: मध्यप्रदेश के धार कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए अधिकारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

धारMar 25, 2025 / 06:20 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के धार जिले में कलेक्टर ने एक्शन मोड में आते हुए बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने अधिकारियों की सैलरी काटने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर की कार्रवाई के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, जिला पंचायत में मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई थी। जिसमें 16 अधिकारी मौजूद नहीं थे। मामला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दे दिया।

इन लोगों के कटेंगे वेतन


जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार धार, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी धार, प्रबंधक लोक सेवा केंद्र, उप आयुक्त सहकारिता धार, एसडीओ वन मण्डलाधिकारी, श्रम पदाधिकारी पीथमपुर, जिला खेल अधिकारी, जिला पंजीयक, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन धार, वेयर हाउसिंग, पर्यटन विभाग, मार्क फेड, एमपीआर आरडीए, म.प्र. सिविल सप्लाई कार्पोरेशन, म.प्र. राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था और म.प्र. जल निगम के अधिकारियों के वेतन काटे जाएंगे।

Hindi News / Dhar / एक्शन मोड में आए कलेक्टर साहब, अधिकारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए

ट्रेंडिंग वीडियो