इन लोगों के कटेंगे वेतन
जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार धार, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी धार, प्रबंधक लोक सेवा केंद्र, उप आयुक्त सहकारिता धार, एसडीओ वन मण्डलाधिकारी, श्रम पदाधिकारी पीथमपुर, जिला खेल अधिकारी, जिला पंजीयक, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन धार, वेयर हाउसिंग, पर्यटन विभाग, मार्क फेड, एमपीआर आरडीए, म.प्र. सिविल सप्लाई कार्पोरेशन, म.प्र. राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था और म.प्र. जल निगम के अधिकारियों के वेतन काटे जाएंगे।