एमपी के 16 जिलों में 29 मार्च, 30 मार्च व 31 मार्च के अवकाश केंसिल
कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत के आदेश के अनुसार छतरपुर के सीएमएचओ पद से हटाते हुए डॉ. गुप्ता को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें कार्यालय क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, सागर संभाग, सागर में कार्य करने को कहा गया है।
अवैध रेत कारोबार में फंसा एमपी के मंत्री का बेटा, ड्राइवर ने डंपर मालिक का नाम बताया तो मच गया बवाल
डॉ. आरपी गुप्ता पर कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने यह कार्रवाई भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद की। भंडार क्रय नियमों के उल्लंघन, अनुचित भर्ती प्रक्रिया, गलत अनुशंसाओं, आयुष्मान कार्यों में लक्ष्य प्राप्ति में विफलता और सरकारी पोर्टलों पर गलत जानकारी प्रस्तुत करने के आरोपों के तहत डॉ. गुप्ता पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाया गया है।