चार रेलवे स्टेशनों का काम 70 प्रतिशत पूरा
इंदौर-दाहोद रेल लाइन 205 किलोमीटर लंबी है। जो कि इंदौर, धार और झाबुआ जिलों से होते हुए गुजरेगी और सीधा जाकर गुजरात के दाहोद जिले से जुड़ेगी। इस रेल लाइन के शुरु होने से धार और उसके आसपास के जिलों का इंतजार खत्म हो जाएगा। चार रेलवे स्टेशनों का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। अभी टिही, गुणावद, धार में काम जारी है। इंदौर-टी, दाहोद, कतरवारा में काम पूरा हो चुका है। हालांकि, पटरी बिछाने का काम एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
रतलाम रोड पर बढ़ाई जा सकती है ब्रिज की लंबाई
रतलाम रोड पर क्रॉसिंग का काम करने में समय लगेगा। अभी रोड पर बने ब्रिज को आगे तक ले जाया जाएगा। जिसे सेंट और जार्ज स्कूल के पास उतारा जाएगा। इसमें काफी समय लगने की आशंका है।