scriptएमपी में नई रेललाइन का 70 फीसदी काम पूरा, जल्द बिछेंगी पटरियां | indore-dahod rail line 70% of work completed tracks will be laid soon | Patrika News
धार

एमपी में नई रेललाइन का 70 फीसदी काम पूरा, जल्द बिछेंगी पटरियां

Indore-Dahod Rail Line: इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है।

धारMar 28, 2025 / 04:55 pm

Himanshu Singh

indore dahod rail line
Indore-Dahod Rail Line: मध्यप्रदेश की नई इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। इसके लिए रतलाम रोड पर रेलवे लाइन के नीचे अंडरब्रिज का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है। अंडरब्रिज के ऊपर गिट्टी बिछाई जा चुकी है। इसके बाद स्लीपर डालकर रेल पटरियां बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

चार रेलवे स्टेशनों का काम 70 प्रतिशत पूरा


इंदौर-दाहोद रेल लाइन 205 किलोमीटर लंबी है। जो कि इंदौर, धार और झाबुआ जिलों से होते हुए गुजरेगी और सीधा जाकर गुजरात के दाहोद जिले से जुड़ेगी। इस रेल लाइन के शुरु होने से धार और उसके आसपास के जिलों का इंतजार खत्म हो जाएगा। चार रेलवे स्टेशनों का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। अभी टिही, गुणावद, धार में काम जारी है। इंदौर-टी, दाहोद, कतरवारा में काम पूरा हो चुका है। हालांकि, पटरी बिछाने का काम एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

रतलाम रोड पर बढ़ाई जा सकती है ब्रिज की लंबाई


रतलाम रोड पर क्रॉसिंग का काम करने में समय लगेगा। अभी रोड पर बने ब्रिज को आगे तक ले जाया जाएगा। जिसे सेंट और जार्ज स्कूल के पास उतारा जाएगा। इसमें काफी समय लगने की आशंका है।
बता दें कि, इंदौर-दाहोद रेल लाइन का प्रोजेक्ट साल 2008 में स्वीकृत हुआ था। जिसमें पहले टनल का प्रस्ताव नहीं था। बाद में प्रोजेक्ट के अंदर टनल को जोड़ा गया। इसके लिए साल 2017-18 में टेंडर भी जारी किए गए थे। कोविड के बाद रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को फ्रीज कर टेंडर शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया था। टिही – पीथमपुर टनल के बनने से इंदौर से दाहोद के लिए सीधी रेलवे लाइन उपलब्ध हो जाएगी। जिससे इंदौर से दाहोद, गुजरात और महाराष्ट्र तक का सफर आसानी से किया जा सकेगा।

Hindi News / Dhar / एमपी में नई रेललाइन का 70 फीसदी काम पूरा, जल्द बिछेंगी पटरियां

ट्रेंडिंग वीडियो