scriptएमपी में लंबित एरियर पर बड़ा अपडेट, बजट प्रावधान के कारण बढ़ी दिक्कत | Problem increased due to budget provision on pending arrears in MP | Patrika News
धार

एमपी में लंबित एरियर पर बड़ा अपडेट, बजट प्रावधान के कारण बढ़ी दिक्कत

Problem increased due to budget provision on pending arrears in MP मध्यप्रदेश में वेतन, एरियर आदि को लेकर कर्मचारियों, अधिकारियों में असंतोष लगातार बढ़ रहा है।

धारFeb 12, 2025 / 04:03 pm

deepak deewan

Problem increased due to budget provision on pending arrears in MP

Problem increased due to budget provision on pending arrears in MP

मध्यप्रदेश में वेतन, एरियर आदि को लेकर कर्मचारियों, अधिकारियों में असंतोष लगातार बढ़ रहा है। इसे लेकर कर्मचारी संगठन भी उग्र हो रहे हैं और आंदोलन की चेतावनी दी रहे हैं। कुछ कर्मचारी संगठन तो धरना प्रदर्शन कर भी चुके हैं। अब इन मांगों को लेकर पटवारी संघ भी सड़क पर उतरने और हड़ताल करने की धमकी दे रहा है। सरदारपुर तहसील क्षेत्र के पटवारियों को न वेतन मिल रहा है और न ही एरियर दिया जा रहा है। इससे नाराज पटवारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर तीन दिन में भुगतान की मांग की है। पता चला है कि बजट प्रावधान के कारण एरियर भुगतान में दिक्कत आ रही है जिसे तुरंत दूर करने की मांग की गई है।
सरदारपुर के 80 पटवारियों को पिछले पांच माह से भत्ता (एरियर) नहीं मिला है। इतना ही नहीं, समय पर वेतन भी नहीं मिल रहा है जिससे वे परेशान हैं। पटवारियों ने तहसीलदार मुकेश बामनिया को ज्ञापन सौंप कर तीन दिन में एरियर और वेतन भुगतान की मांग की। भुगतान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही।
यह भी पढ़ें: एमपी में बदले जाएंगे 54 गांवों के नाम, सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान

पटवारियों ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार देय भत्ते वेतन के साथ दिए जा रहे थे। उपरोक्त भत्ते पांच माह से प्राप्त नहीं हो रहे हैं। एरियर के साथ ही पिछले माह वेतन भी नहीं दिया गया जिससे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पता चला है कि बजट प्रावधान के कारण भत्ता, एरियर के भुगतान में दिक्कत आ रही है।
पटवारियों का यह भी कहना है कि ऑफिस शाखा से पता चला है कि तहसील के समस्त पटवारियों के भत्तों के बिल निरस्त किए गए हैं। सभी पटवारी आवश्यकता अनुसार ऑफिस शाखा को नियमित सहयोग कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में भी हमारे साथ भेदभाव पूर्ण कार्य किया जा रहा है जोकि गलत है।
यह भी पढ़ें: एमपी के 3 जिलों के 68 गांवों के बदले नाम, उर्दू – अरबी पहचान मिटाने का सरकार का बड़ा फैसला

पटवारी संघ के ज्ञापन में ऑफिस कानूनगो बलवंत चारण द्वारा पटवारियों से संबंधित कार्यों में कोई रुचि नहीं लेने का आरोप भी लगाया। वेतन आहरण जैसे अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण कार्य के लिए पटवारियों को बार-बार ऑफिस कानूनगो से निवेदन करना पड़ता है। पटवारियों ने ऑफिस कानूनगो पर कार्रवाई की मांग की।
पटवारी संघ अध्यक्ष परेश गोहिल, सचिव संग्राम सिंह डोडीयार, कोषाध्यक्ष बालाराम नलवाया सहित उपस्थित पटवारियों ने तीन दिन में भत्तों का भुगतान करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर अपने बस्ते जमा कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरने की चेतावनी भी दी।

Hindi News / Dhar / एमपी में लंबित एरियर पर बड़ा अपडेट, बजट प्रावधान के कारण बढ़ी दिक्कत

ट्रेंडिंग वीडियो