scriptराजस्थान में यहां चला 5 करोड़ की जमीन पर बुलडोजर, 20 साल से पूर्व BJP जिलाध्यक्ष ने कर रखा था अतिक्रमण | Bulldozer ran on land worth 5 crores in Dholpur BJP district president had encroached | Patrika News
धौलपुर

राजस्थान में यहां चला 5 करोड़ की जमीन पर बुलडोजर, 20 साल से पूर्व BJP जिलाध्यक्ष ने कर रखा था अतिक्रमण

नगर परिषद ने 5 करोड़ कीमती आठ बीघा 9 बिस्वा जमीन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया।

धौलपुरMay 01, 2025 / 08:38 am

Lokendra Sainger

dholpur nagar nigam news

धौलपुर नगर परिषद की कार्रवाई

धौलपुर नगर परिषद ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर से सटे गांव तगावली स्थित 5 करोड़ कीमती आठ बीघा 9 बिस्वा जमीन पर हो रहे 15 से 20 साल पुराने अतिक्रमण को ध्वस्त किया। उक्त भूमि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का हिस्सा है। आरोप है कि जिस पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बांकेलाल लोधा ने अतिक्रमण कर रखा था। जमीन पर निजी स्कूल का संचालन किया जा रहा था। उधर, पूर्व जिलाध्यक्ष का कहना है कि जब प्लांट का निर्माण हुआ था तब नगर परिषद से समझौता हुआ था। हमारे प्रस्ताव को नहीं मनाते हुए स्कूल की इमारत को ध्वस्त कर दिया।

संबंधित खबरें

शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की जमीन को मुक्त कराया। जिस पर पिछले 20 सालों से कब्जा था।
कब्जे वाली जमीन पर पिछले कई सालों से स्कूल का संचालन किया जा रहा था। कार्रवाई से पहले एसडीएम साधना शर्मा और तहसीलदार अलका श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचकर नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा के साथ जमीन का जायजा भी लिया। जिसके बाद अतिक्रमण जमीन को ध्वस्त किया गया। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लोधा ने भी नगर परिषद आयुक्त के सामने अपनी बात रखी। कार्रवाई के दौरान एक्सईएन गुमार सिंह सैनी, एईएन पदम शर्मा, एईएन प्रिया कुमारी, सीएसआई प्रकाश श्रीवास्तव, एसआई नीरज शर्मा सहित परिषद की पूरी टीम मौजूद रही। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था।

जमीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का हिस्सा

शहर से निकलने वाले गंदे पानी को ट्रीट कर उपयोग योग्य बनाने को गांव तगावली में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी जमीन पर अतिक्रमण हो रखा था। जिसे परिषद की टीम ने ध्वस्त किया। स्कूल में रखे सारे सामान को बाहर निकाला गया। दो जेसीबी मशीन से स्कूल की इमारत को ध्वस्त किया।
जब प्लांट का निर्माण हुआ था तब नगर परिषद से समझौता हुआ था। परिषद ने हमारी जमीन को अपने उपयोग में लिया। जिस पर सडक़ बना दी। प्लांट की जगह में हमारे स्कूल की आधी बिल्डिंग आ रही थी। जिस पर हमने नगर परिषद को इस जगह के बदले अन्य जगह लेने का प्रस्ताव दिया। जिसे परिषद ने खारिज करते हुए स्कूल को ध्वस्त कर दिया।
बांकेलाल लोधा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की तगावली स्थित आठ बीघा और नौ बिस्वा जमीन पर पिछले कई सालों से अतिक्रमण हो रखा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे ध्वस्त किया गया, जमीन प्लांट की जद में आती है। शहर में हो रहे अतिक्रमण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
अशोक शर्मा, आयुक्त नगर परिषद धौलपुर

यह भी पढ़ें

जयपुर में 5 अवैध कॉलोनी पर चला JDA का बुलडोजर, 43 बीघा में अतिक्रमण ध्वस्त

Hindi News / Dholpur / राजस्थान में यहां चला 5 करोड़ की जमीन पर बुलडोजर, 20 साल से पूर्व BJP जिलाध्यक्ष ने कर रखा था अतिक्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो