धौलपुर. अतिक्रमण… अतिक्रमण…अतिक्रमण… शहर की सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरा है। जिसको दूर करने नगर परिषद भी कमर कस चुका है। पिछले दो हफ्तों से लगातार कार्रवाई कर शहर में हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है। इस कड़ी में नगर परिषद का पीला पंजा जमकर गरजा और जगदीश टॉकीज से लेकर शिव नगर पोखरा जाने वाले मार्ग पर कच्चे और पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन के साथ नगर परिषद की टीम मौजूद रही।
अतिक्रमण के कारण जहां शहर के मुख्य रास्ते गलियों में तब्दील हो चुके हैं तो वहीं नाली नालों तक की सफाई सालों से नहीं हो पा रही है। जिसे सुदृढ़ करने नगर परिषद अतिक्रमण हटाओ अभियान छेड़ रखा है। कुछ दिनों पहले गुलाब बाग, सर्विस रोड, तोप तिराहा, पुरानी सब्जी मण्डी, जगन चौराहा से कच्चे और पक्के अतिक्रमण हटाए गए। तो वहीं जगदीश टॉकीज क्षेत्र से लेकर शिव नगर पोखरा जाने वाले मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। इस दौरान रेम्प, चबूतरे, टीन शेड को हटाया गया। इस दौरान नगर परिषद की इस कार्रवाई का लोगों ने जमकर विरोध भी किया। लोगों का कहना था कि दीपावली के समय पर नाली बनाने के नाम पर भी तोडफ़ोड़ की गई, लेकिन उसके बाद भी नाली का निर्माण नहीं किया गया। और यूं ही मलबे को घरों के आगे डरा छोड़ दिया।
जेसीबी पर चढ़ किया लोगों ने विरोध नगर परिषद का दस्ता अतिक्रमण हटाने जगदीश टॉकीज चौराहे पर पहुंच गया। जिसके बाद तोडफ़ोड़ करते हुए दस्ता शिव पोखरा जाने वाले मार्ग पर पहुंच और तोडफ़ोड़ की। तोडफ़ोड़ के दौरान स्थानीयवासी ने इसका जमकर विरोध किया। और तोडफ़ोड़ नहीं करने की चेतावनी दी। मामला इतना बढ़ गया कि विरोध स्वरूप युवक परिषद की जेसीबी पर चढ़ गया। जिसे बाद में समझा बुझाकर उतारा गया। लोगों का कहना था कि परिषद नाली और चेम्बरों के नाम पर तोडफ़ोड़ तो कर देती है लेकिन उसके बाद कोई कार्य नहीं करती। और तोडफ़ोड़ के बाद मलबे तक को यूं ही छोड़ दिया जाता है। जिससे लोगों को भारी परेशानियां भी उठानी पड़ती हैं। परिषद केवल अतिक्रमण के नाम पर जनता को परेशान कर रही है।
जलभराव से निजात दिलाने तोडफ़ोड़ बारिश के मौसम में धौलपुर जिले में जल भराव की समस्या से परेशान लोगों को राहत देने के लिए नगर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। पिछले कई दिनों से चल रहे अभियान के तहत बुधवार को नगर परिषद ने जगदीश टॉकीज के पास कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई। परिषद के अधिकारियोंं ने बताया कि कई जगह नाली पर अतिक्रमण की वजह से पैदा होते हैं जिसको लेकर जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी के आदेश पर नाली के ऊपर बनाए गए स्थायी अतिक्रमणों को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया जा रहा है।