जिला कलक्टर ने कहा कि व्यापारी जीएसटी के साथ मंडी टैक्स भी भरें, जिससे किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि पूर्व में मंडी टैक्स बेहद कम आ रहा था। बता दें कि दो दिन पहले व्यापारियों ने जांच के नाम पर और मंडी प्रशासन की ओर से परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए थे। मंडी पहुंचे जिला कलक्टर ने सोमवार को व्यापारियों को कार्यालय में कागजात व आरोपों के सबूत के साथ आने को कहा था। व्यापार मंडल धौलपुर के प्रतिनिधिमण्डल में कोषाध्यक्ष बृजेश, सचिव दाऊदयाल सिंघल, नंदकिशोर अग्रवाल, राम भाई, हरिश्चंद्र मित्तल, रीतेश मित्तल, श्रीराम मित्तल, रघुराज प्रसाद त्यागी, संतोष शर्मा, सोनू मोदी, शिवकुमार सिंघल, राहुल मित्तल, मनोज मित्तल, अमोल, मनोज मित्तल, नंद किशोर अग्रवाल आदि व्यापारी शामिल रहे।
राजा आदमी है… 1 लाख रुपए दे दो व्यापारियों ने डीएम को सौंपी कथित ऑडियो में आरोपित शख्स प्रतिनिधिमण्डल में शामिल एक व्यापारी से एक लाख की डिमांड कर रहा है। कहा कि इमरजेंसी है और एक लाख रुपए कम पड़ रहे हैं। व्यापारी कहता है कि इतनी रकम वो कहां से लाएगा, जिस पर शख्त बोतला है कि तुम राजा आदमी हो…एक लाख रुपए भेज दो। वहीं, एक अन्य व्यापारी की वार्ता में आरोपित डिमांड करता है। जिस पर व्यापारी परिवार के संबंधों की बता कहता है। शख्त कहता है कि इसलिए दो शिकायत से दो नाम हटवा दिए। पुन: फोन आने पर व्यापारी लडक़े के जरिए 15 से 20 भिजवाने की बात कहता है। जिस पर शख्स नाराज हो जाता है। व्यापारी वापस कहता है कि जहर खाने लायक पैसे नहीं है…। जैसे-तैसे परिवार पाल रहे हैं। व्यापारी कहता है कि हम पर पैसे नहीं है और हम दोनों भाई धंधा बंद जयपुर चले जाएंगे और वहां कुछ कर लेंगे। व्यापारी इससे पहले प्रभारी मंत्री से भी शिकायत कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि उक्त शख्स अब आगरा में रह रहा है।
स्वयं के भाई की भी शिकायत… धमकाने वाले शख्स पूर्व में मंडी में आढ़तिया का कार्य करने वाले अपने स्वयं के भाई की भी पोर्टल पर शिकायत कर चुका है। उक्त शख्स पहले मंडी में कार्य करता था लेकिन लेनदेन खराब होने और खरीद की राशि नहीं लौटने के चलते किसान और अन्य व्यापारियों ने लेनदेन बंद कर दिया। व्यापारियों ने उक्त शख्स पर हुई दो एफआईआर की कॉपी भी डीएम को सौंपी। साथ ही श्रीगंगानगर की फर्म के मैनेजर राजकुमार मित्तल ने यहां जवाहर नगर थाने में व्यापारी रामकुमार मितल व उसके पुत्र पर मंूग की सप्लाई करवाने के बाद करीब 64 लाख रुपए का भुगतान नहीं देने का आरोप लगाते रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
झूठी शिकायतों के निस्तारण के लिए करता डिमांड व्यापार मंडल ने सौंपे ज्ञापन में व्यापारियों ने आरोप लगाया कि उक्त शख्स रामकुमार मित्तल आएदिन पोर्टल पर व्यापारियों की झूठी शिकायत डालता है। पोर्टल से शिकायत के निरस्तारण के लिए पैसे मांगता है। कहता है कि मेरी मंडी प्रशासन से अच्छी सांठगांठ है। पैसे नहीं दोगे तो व्यापार करना भूला दूंगा। ज्ञापन में कहा कि मंडी समिति प्रशासन की ओर से पूर्व में उक्त शख्स के खिलाफ कर चोरी की थाना निहालगंज में रिपोर्ट दर्ज करा रखी है। व्यापारी राम ने कहा कि आएदिन व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है और हम धंधा नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष बृजेश दीक्षित ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर से मुलाकात की है और सारी स्थिति से वाकिफ कराया है।
सीसीटीवी कैमरे की दिशा ही बदल दी… जिला कलक्टर ने प्रतिनिधिमंडल से तय टैक्स को भरने की बात कही। कहा कि पूर्व में टैक्स कम आ रहा था जबकि मंडी में फसलों की खरीद हो रही थी। डीएम ने कहा कि टैक्स चोरी रोकने और फसल के वाहनों पर नजर रखने के लिए मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। लेकिन कैमरों का एंगल ही बदल दिया, जिससे कुछ नजर नहीं आए। कहा कि मंडी प्रशासन को टैक्स वसूलने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। कोई परेशान करता है तो प्रशासन को बताएं।
– व्यापारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने एक शख्स को लेकर शिकायत की थी। व्यापारी उक्त व्यक्ति पर पैसे नहीं देने पर धमकाने का आरोप लगा रहे थे। व्यापारियों ने कागजात व कुछ रिकॉर्डिंग्स सौंपी थी। व्यापारियों को उक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा है। साथ ही सभी व्यापारियों से मंडी टैक्स भरने के लिए कहा।
– श्रीनिधि बी टी, जिला कलक्टर, धौलपुर