एसीबी के अनुसार राज्य सरकार की मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत करीब चार माह पहले एक दिव्यांग लाभार्थी को स्कूटी उपलब्ध कराई थी। लाभार्थी समाज कल्याण विभाग में स्कूटी के कागजात लेने पहुंचा तो उससे २ हजार रुपए की मांग की गई। दिव्यांग के काफी गुहार लगाने के लिए भी कागजात नहीं दिए। जिस पर पीडि़त ने एसीबी में समाज कल्याण विभाग में कार्यरत कार्मिक शैलेन्द्र सिंह व अभिषेक शर्मा के रिश्वत मांगने की शिकायत की। जिस पर एसीबी टीम ने सत्यापन कराया जिसमें जांच सही मिली। दिव्यांग ने मंगलवार को रिश्वत राशि 1500 रुपए कार्यालय पहुंच कर कार्मिकों को दे दिए। इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने सीओ सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की। टीम ने मौके से रिश्वत राशि 1500 रुपए बरामद कर लिए। हाथ धुलवाने पर रंग गुलाबी हो गया। जिस पर एसीबी टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने कमरे में छानबीन की जिस पर एक डायरी में से करीब 7500 रुपए और मिले। जिसे भी जब्त किया है। रिश्वत लेते पकड़े कार्मिकों से एसीबी पूछताछ करने में जुटी है। कार्रवाई शाम तक जारी थी।