scriptस्कूटी के कागजात देने के एवज में दो कार्मिक रिश्वत लेते पकड़े | Two personnel caught taking bribe in lieu of giving scooty papers | Patrika News
धौलपुर

स्कूटी के कागजात देने के एवज में दो कार्मिक रिश्वत लेते पकड़े

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने मंगलवार दोपहर शहर में आरएएसी लाइन स्थित समाज कल्याण विभाग में कार्रवाई कर दो कार्मिकों को रिश्वत लेते पकड़ा है। एसीबी ने कार्मिकों के कब्जे से रिश्वत राशि 1500 रुपए बरामद किए हैं। पकड़े कार्मिकों ने एक दिव्यांग लाभार्थी से स्कूटी के कागजात देने के एवज में दो हजार रुपए की मांग की थी।

धौलपुरMar 25, 2025 / 06:52 pm

Naresh

स्कूटी के कागजात देने के एवज में दो कार्मिक रिश्वत लेते पकड़े Two personnel caught taking bribe in lieu of giving scooty papers
– एसीबी ने समाज कल्याण विभाग में की कार्रवाई

– दो कार्मिकों से रिश्वत के 1500 रुपए बरामद

– मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण योजना में दिव्यांग को मिली थी स्कूटी

धौलपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने मंगलवार दोपहर शहर में आरएएसी लाइन स्थित समाज कल्याण विभाग में कार्रवाई कर दो कार्मिकों को रिश्वत लेते पकड़ा है। एसीबी ने कार्मिकों के कब्जे से रिश्वत राशि 1500 रुपए बरामद किए हैं। पकड़े कार्मिकों ने एक दिव्यांग लाभार्थी से स्कूटी के कागजात देने के एवज में दो हजार रुपए की मांग की थी। एसीबी टीम ने छानबीन के दौरान कार्यालय में से 7500 रुपए और नकदी जब्त की है। यह राशि डायरी में रखी हुई थी।
एसीबी के अनुसार राज्य सरकार की मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत करीब चार माह पहले एक दिव्यांग लाभार्थी को स्कूटी उपलब्ध कराई थी। लाभार्थी समाज कल्याण विभाग में स्कूटी के कागजात लेने पहुंचा तो उससे २ हजार रुपए की मांग की गई। दिव्यांग के काफी गुहार लगाने के लिए भी कागजात नहीं दिए। जिस पर पीडि़त ने एसीबी में समाज कल्याण विभाग में कार्यरत कार्मिक शैलेन्द्र सिंह व अभिषेक शर्मा के रिश्वत मांगने की शिकायत की। जिस पर एसीबी टीम ने सत्यापन कराया जिसमें जांच सही मिली। दिव्यांग ने मंगलवार को रिश्वत राशि 1500 रुपए कार्यालय पहुंच कर कार्मिकों को दे दिए। इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने सीओ सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की। टीम ने मौके से रिश्वत राशि 1500 रुपए बरामद कर लिए। हाथ धुलवाने पर रंग गुलाबी हो गया। जिस पर एसीबी टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने कमरे में छानबीन की जिस पर एक डायरी में से करीब 7500 रुपए और मिले। जिसे भी जब्त किया है। रिश्वत लेते पकड़े कार्मिकों से एसीबी पूछताछ करने में जुटी है। कार्रवाई शाम तक जारी थी।

Hindi News / Dholpur / स्कूटी के कागजात देने के एवज में दो कार्मिक रिश्वत लेते पकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो