सीओ महेन्द्र कुमार ने बताया कि बाड़ी कोतवाली में 16 जून 2023 को तुलसीवन रोड निवासी एक परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि उनका 11 साल का बच्चा 15 जून 2023 से गुमशुदा है जो कि बोलने व सुनने में असमर्थ है। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तलाश शुरू की। लेकिन मूकबधिर होने के कारण पुलिस के लिए तलाशना चुनौती बन गया। लेकिन पुलिस ने तमाम तकनीकी सहयोग के आधार पर बालक को ढूंढने का प्रयास जारी रखा। पुलिस टीम में एसआई थाना बाड़ी हरवीर सिंह, एएआई वीरेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल वेदांत, कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल श्रीपाल, कांस्टेबल सूबेदार, कांस्टेबल रामू, कांस्टेबल बीरवल के साथ हैड कांस्टेबल अजब सिंह व कांस्टेबल हरेंद्र सिंह शामिल रहे।
आधार कार्ड अपडेट होने पर पुलिस अलर्ट थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि कुछ समय बाद लापता बालक आकाश उर्फ अब्बा के घर पर उसका आधार कार्ड पहुंचा। जिसमें उसके करेक्शन करने की बात सामने आई। तब परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और कहा कि आकाश के आधार कार्ड को अपडेट कराया गया है। जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेरहड़ा ने बालक को ढूंढने के लिए 25 हजार का इनाम भी घोषित किया। इसके बाद लगभग 23 महीने के बाद गुमशुदा बालक का सुराग मध्य प्रदेश के सागर जिले में होना मालूम हुआ। जिस पर पुलिस ने उसे दस्तयाब कर लिया।