थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान बरेलपुरा गांव निवासी मोहन प्रकाश और ओमकार के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई घरेलू सामान की खरीदारी के लिए धौलपुर शहर जा रहे थे। जैसे ही वे महाराजपुरा गांव के पास पहुंचे, तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा और परिजनों को आवश्यक कानूनी सहायता दी जाएगी।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर भारी वाहन तेज गति से चलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।