scriptधौलपुर में गृह मंत्रालय की एडवाइजरी की उड़ी धज्जियां, युवक का हथियार के साथ फोटो वायरल; पुलिस बेखबर | Dholpur a young man posted a photo with a weapon on social media whole city got news… police did not even know | Patrika News
धौलपुर

धौलपुर में गृह मंत्रालय की एडवाइजरी की उड़ी धज्जियां, युवक का हथियार के साथ फोटो वायरल; पुलिस बेखबर

खुलेआम सोशल मीडिया में हथियार के साथ खिलवाड़ करने के बावजूद पुलिस को भनक नहीं लगी है।

धौलपुरMay 01, 2025 / 09:51 am

Lokendra Sainger

dholpur news

युवक ने हथियार के साथ सोशल मीडिया पर डाला फोटो

धौलपुर कस्बे के युवक को हथियार का लाइसेंस मिलने की खुमारी इस कदर चढ़ी कि सोशल मीडिया में हथियार सहित फोटो डाल खुलेआम कानून का उल्लंघन करने लगा। युवक के मित्रों ने सोशल मीडिया पर नगर पालिका सरमथुरा के ग्रुप में हथियार सहित फोटो शेयर कर बधाइयां दी जाने लगी, जबकि हथियारों का सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करना आर्म्स एक्ट 1959 व आईटी एक्ट 2000 के तहत दंडनीय है।
खुलेआम सोशल मीडिया में हथियार के साथ खिलवाड़ करने के बावजूद पुलिस को भनक नहीं लगी है, जबकि शहर के सोशल मीडिया ग्रुपों में पोस्ट खूब वायरल हुई हैं।

गंभीर बात यह है कि उक्त युवक ने पूर्व में भी झूठी शिकायत कर परेशान करने का आरोप लगे हैं। विशेष बात ये है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाव में हुए आंतकी हमले के बाद इन दिनों गृह मंत्रालय की ओर से एडवाइजरी जारी की हुई है। पुलिस लगातार जिले में सीएलजी बैठक कर रही है लेकिन इसके बाद भी स्थानीय पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। जबकि पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी करने का जोर-शोरों से दावा करती है।

Hindi News / Dholpur / धौलपुर में गृह मंत्रालय की एडवाइजरी की उड़ी धज्जियां, युवक का हथियार के साथ फोटो वायरल; पुलिस बेखबर

ट्रेंडिंग वीडियो