scriptपीडब्ल्यूडी में इंजीनियरों का टोटा, एक एक्सईएन के भरोसे 3 जोन | Shortage of engineers in PWD, 3 zones dependent on one XEN | Patrika News
धौलपुर

पीडब्ल्यूडी में इंजीनियरों का टोटा, एक एक्सईएन के भरोसे 3 जोन

जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग में इन दिनों इंजीनियरों का टोटा बना हुआ है। गत दिनों हुए तबादलों के बाद से यहां कुछ एईएन ने ज्वाइन नहीं किया तो कुछ पद रिक्त ही रह गए।

धौलपुरApr 13, 2025 / 07:16 pm

Naresh

पीडब्ल्यूडी में इंजीनियरों का टोटा, एक एक्सईएन के भरोसे 3 जोन Shortage of engineers in PWD, 3 zones dependent on one XEN
– मुख्यालय पर एईएन शहर और ग्रामीण समेत जेईएन के भी पद रिक्त

– कामकाज हो रहे प्रभावित, अब स्थानांतरण सूची का हो रहा इंतजार

धौलपुर. जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग में इन दिनों इंजीनियरों का टोटा बना हुआ है। गत दिनों हुए तबादलों के बाद से यहां कुछ एईएन ने ज्वाइन नहीं किया तो कुछ पद रिक्त ही रह गए। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन एपीओ होने के बाद से धौलपुर मुख्यालय पर भी कार्यवाहक अधिशासी अधियंता सौरभ शर्मा कार्य संभाल रहे हैं। इन एक्सईएन पर धौलपुर के साथ बाड़ी को भी अतिरिक्त भार है। जबकि मूल पद राजाखेड़ा एक्सईएन का है। उधर, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षक अभियंता डीआर क्षत्रिय अगले कुछ माह में सेवानिवृत होने है। ऐसे में धौलपुर जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग की स्थिति रामभरोसे बनी हुई है।
गौरतलब रहे कि पूर्व में हुई शिकायतों के बाद जयपुर विजिलेंस की टीम ने कई संवेदकों की निर्माण कार्य की जांच की। ये सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा। धौलपुर, राजाखेड़ा, बाड़ी और अन्य स्थानों की सडक़ों की जांच की गई। लगातार कार्रवाई से पीडब्ल्यूडी विभाग सुर्खियों में बना रहा। पूर्व एक्सईएन नवीन आनंद के निलम्बित होने के बाद से यह पद कार्यवाहक बतौर ही चल रहा है।
शहर और न ही ग्रामीण में एईएन

पीडब्ल्यूडी विभाग में वर्तमान में धौलपुर शहर मुख्यालय पर सहायक अभियंता कोमल सिंह का तबादला होने के बाद यह पद खाली चल रहा है। एईएन सिंह आरयूआईडीपी में तबादला हुआ था। इसी तरह सहायक अभियंता धौलपुर ग्रामीण पुनीत शर्मा का तबादला जयपुर हो गया। उसके बाद से यह पर भी रिक्त है। यहां एक जेईएन का भी तबादला संभाग से बाहर हो गया।
एक एपीओ और दूसरा निलम्बित

सार्वजनिक निर्माण् विभाग में निर्माण कार्यों की लगातार शिकायतों के बाद से अभी तक दो अधिशासी अधियंता नप चुके हैं। गत दिनों एक्सईएन देवेन्द्र कुमार गुप्ता को विभाग ने कुछ दिन में ही एपीओ कर दिया था। इससे पहले पूर्व एक्सईएन नवीन आनंद को अनिमितता के चलते निलम्बित कर दिया था।
कामकाज की नहीं जानकारी…

इंजीनियरों के पर रिक्त होने से शहर और ग्रामीण इलाके में कामकाज प्रभावित चल रहे हैं। हाल ये है कि कार्यवाहक एक्सईएन सौरभ पर तीन खंडों को कार्य होने से वह ज्यादातर समय इधर-उधर- वर्तमान में राजाखेड़ा एक्सईएन पर तीन खण्डों का कार्य है। साथ ही सहायक अभियंताओं की कमी चल रही है। कुछ दिनों में सूची आने पर नए इंजीनियर मिलने की संभावना है।
– डीआर क्षत्रिय, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी विभाग

Hindi News / Dholpur / पीडब्ल्यूडी में इंजीनियरों का टोटा, एक एक्सईएन के भरोसे 3 जोन

ट्रेंडिंग वीडियो