scriptनगर परिषद शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में कर रहा कार्य,  शहर की सडक़ें होंगी चौड़ी | The Municipal Council is working towards making the city clean and beautiful, the roads of the city will be widened | Patrika News
धौलपुर

नगर परिषद शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में कर रहा कार्य,  शहर की सडक़ें होंगी चौड़ी

आने वाले दिन धौलपुर शहर की सूरत और शीरत बदलने वाले साबित होने वाले हैं। जिसको लेकर नगर परिषद पिछले एक माह से अपनी कार्ययोजना पर कार्य कर रहा है। अतिक्रमण हटाने वाली सडक़ों और नालों का पुन: निर्माण होगा तो शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए चौक चौराहों पर फूलों के पौधों से लेकर छायादार पौधे रोपित किए जाएंगे। विस्थापितों और ठेले वालों के लिए चौपाटी का निर्माण होगा। इन सब कार्यों पर नगर परिषद 25 करोड़ रुपए खर्च करने वाला है।

धौलपुरApr 14, 2025 / 06:48 pm

Naresh

नगर परिषद शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में कर रहा कार्य, शहर की सडक़ें होंगी चौड़ी The Municipal Council is working towards making the city clean and beautiful, the roads of the city will be widened
25 करोड़ की राशि से शहर में किए जाएंगे कई विकास कार्य

नालों और सडक़ों पर हो रहे अतिक्रमण को किया जाएगा ध्वस्त

धौलपुर.आने वाले दिन धौलपुर शहर की सूरत और शीरत बदलने वाले साबित होने वाले हैं। जिसको लेकर नगर परिषद पिछले एक माह से अपनी कार्ययोजना पर कार्य कर रहा है। अतिक्रमण हटाने वाली सडक़ों और नालों का पुन: निर्माण होगा तो शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए चौक चौराहों पर फूलों के पौधों से लेकर छायादार पौधे रोपित किए जाएंगे। विस्थापितों और ठेले वालों के लिए चौपाटी का निर्माण होगा। इन सब कार्यों पर नगर परिषद 25 करोड़ रुपए खर्च करने वाला है।
अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई को कोई स्वागत कर रहा है तो कोई विरोध। मगर नगर परिषद अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई का वार किए जा रहा है। पिछले मानसूनी सीजन शहर का डे्रनेज सिस्टम ध्वस्त होने से शहर तालाब में तब्दील हो गया था। हजारों जिंदगियां सैकड़ों दिन पानी के फंवर में फंसी रही। मामला संभाग से लेकर राजधानी तक पहुंच गया। जिसके बाद आपदा प्रबंधन डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत त्वरित कर्रवाई कर नालों और शहर की सडक़ों पर हो रहे अवैध अतिक्रमणों और कब्जों को ध्वस्त करने प्रशासन को आदेशित किया गया। जिसकी मॉनिटरिंग भी राज्य स्तर पर की जा रही है।
नाले और सडक़ों का होगा नवीनीकरण

नगर परिषद सालों से अतिक्रमण के भेंट चढ़े नालों को खोजन का कार्य कर रहा है। जिसके लिए अतिक्रमण को जमींदोज कर नालों और सडक़ों को अस्तित्व में लाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने के बाद परिषद ऐसे नालों और सडक़ों को पुन: निर्माण कराएगा जहां से अतिक्रमण हटाया गया है। साथ ही ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने सभी नालों को एक साथ जोड़ा जाएगा। जिससे शहर से निकलने वाला पानी इन नालों की सहायता से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक आसानी से पहुंच सके।
लगेंगे फ्लोवरिंग प्लांट्स और फ्लैक्स बोर्ड

शहर को क्लीन करने के बाद परिषद शहर को ग्रीन यानी स्वच्छ वातावरण देने पर कार्य करेगा। जिसके लिए मुख्य जगहों जिनमें बाडी रोड, गौरव पथ, पैलेस रोड, हाउसिंग बोर्ड, संतर रोड, तोप तिराहा, स्टेशन रोड, पोस्ट ऑफिस चौराहा पर फ्लोवरिंग प्लांट्स लगाए जाएंगे साथ ही एक लाख छायादार और फलदार पौधे भी शहर सहित आसपास के क्षेत्र में रोपित किए जाएंगे। शहर के प्रति लोगों में जागरूकता लाने 25 जगहों पर ‘आई लव धौलपुर’ स्लोगन सहित स्वच्छता का का संदेश देते फ्लैक्स बोर्ड लगाए जाएंगे। यह बोर्ड गुलाब बाग, जगदीश चौराहा, बाडी रोड, सैंपऊ रोड, गौरव पथ, संतर रोड, लाल बाजार, रेलवे स्टेशन, हाउसिंग बोर्ड, तोप तिराहा पर लगेंगे।
बनेगी चौपाटी, बावडिय़ों का जीर्णोद्धार

अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के दौरान विस्थापित होने वाले अस्थायी दुकानें, गुमटियों और ठेल लगाने वालों के लिए परिषद चौपाटी का निर्माण करेगा। चौपाटी के लिए अभी तीन जगह मेला बाजार, महाराणा मैदान, हाइवे फ्लाईओवर के नीचे चिह्नित की गई हैं। चौपाटी के कार्य पर लगभग 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बावडिय़ों और कुओं को अतिक्रमण मुक्त करा शहर की चार बावडिय़ों जिनमें पुरानी सब्जी मण्डी बावडी, कोर्ट परिसर बावडी, चौपड़ा मंदिर बावड़ी, वाग वाभमाशाह बाबड़ी का जीर्णोंद्धार कराया जाएगा।
होगा पम्प हाउस का निर्माण, बनेगा कच्चा नाला

छीतरिया ताल के ओवर फ्लो होने वाले पानी को शहर से बाहर निकालने एक कच्चे काने का निर्माण करेगा। जो सौ फुटा, मचकुण्ड रोड होते हुए चम्बल तक जाएगा। तो वहीं परिषद चौक सीवरेजों को खोलने नर्सरी रोड पर पम्प हाउस का निर्माण भी करेगा।
25करोड़ रुपए होंगे खर्च

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद 25 करोड़ रुपए खर्च करने वाला है। इसमें से 12 करोड़ रुपए चौक चैम्बरों और नालों पर खर्च किए जाएंगे तो वहीं 13 करोड़ रुपए शहर की सडक़ों सहित सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे। इन 25करोड़ में से अभी तक 12 करोड़ रुपए सेंशन हो चुके हैं। परिषद यह कार्य आगामी मानसून से पहले करना चाहता है।
जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

शहर में अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई अभी जारी रहेगी। इस दौरान नालों और रास्तों पर हो रहे अवैध निर्माणों तथा बॉयलोजिकल रूप से सही नहीं बने भवनों को २०११ मास्टर प्लान के तहत ध्वस्त किया जाएगा। जानकारी के अनुसार शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अभी पुराना शहर, बाडी रोड, सैंपऊ रोड सहित अन्य जगहों पर होगी।
शहर इस बार लोगों को जलभराव की समस्या नहीं हो इसको लेकर नालों और सडक़ों से अवैध कब्जे और अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। साथ ही शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।

-अशोक शर्मा, नगर आयुक्त धौलपुर

Hindi News / Dholpur / नगर परिषद शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में कर रहा कार्य,  शहर की सडक़ें होंगी चौड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो