जिले में होनहार खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन के साथ खेलों का हुनर सिखाने नई खेल नीति ‘एक जिला एक खेल योजना’ के तहत जिले को खेल अकादमी की सौगात मिल चुकी है। जिसको विश्नौदा ग्राम पंचायत में 32 बीघा जमीन पर बनाया जाएगा। जिसको लेकर खेल विभाग और शहर प्रशासन ने कदम उठाना प्रारंभ कर दिए हैं। खेल विभाग ने खेल अकादमी में विभिन्न खेलों के लिए कोर्ट के साथ ही खिलाडिय़ों को दी जाने वाली सुविधाओं का खाका तैयार कर पीडब्ल्यूडी विभाग को भेज दिया है। इस पर जल्द ही पीडब्ल्यूडी विभाग इंस्टीमेंट बना शहर प्रशासन को सौंपेगा। जिसके बाद यह युवा मामले एवं खेल विभाग से बजट मिलते ही खेल अकादमी का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जिले में खेलों के लिए बेहतर स्थल और उचित सुविधाओं नहीं मिलने से जहां खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ रहा था तो युवाओं का खेलों के प्रति रुचि भी कम होने लगी। जिसके बाद जिले में खेल अकादमी सहित बेहतर सुविधाओं की मांग लंबे समय से खेल पे्रमी कर रहे थे।
खिलाडिय़ों को घर में मिल सकेंगी सुविधाएं धौलपुर की धरा को खेल रत्नों की जन्म भूमि माना गया है। यहां हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट सहित अन्य खेलों के सितारे मिले हैं। जो आज राज्यस्तरीय खेलों सहित नेशनल स्तर पर धौलपुर का नाम रोशन कर रहे हैं। मगर जिम्मेदारों की उदासीनता और असुविधाओं के चलते जिले में खेल दम तोडऩे की कगार पर पहुंच गया। हालांकि बड़ी फील्ड पर इंडोर स्टेडियम और अब खेल अकादमी के बनने से होनहार खिलाड़ी खेलों में जिले के पुराने वैभव को लौटाने बेकरार हैं।
अकादमी में यह होंगी सुविधाएं विश्नौदा स्थित नवीन खेल अकादमी में 400मीटर दौड़ ट्रेक, हॉकी टर्फ, फुटबॉल, बेडमिंटन, वॉलीवाल, टेबल टेनिस कोर्ट, बास्केट बॉल, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, खेल मैदान, जिम, स्वीमिंग पूल, टीन शेड राहित दर्शक दीर्घा, दर्शक दीर्घा के नीचे कमरे, ऑफिस, शौचालय, मीटिंग हॉल सहित खिलाडिय़ों के लिए 50 से60 कमरे बनाए जाएंगे। साथ ही खिलाडिय़ों और दर्शकों की हर सुविधा को भी इसमें शामिल किया जाएगा। खेल अकादमी का चारों तो से बाउंड्रीवॉल भी किया जाएगा।
इनडोर हॉल से भी खिलाडिय़ों को उम्मीदें इंदिरा गांधी स्टेडियम में आरएसआरडीसी की ओर से 5 करोड़ की लागत से मल्टीपर्पज इनडोर हॉल का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका इंडोर हॉल में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती, कबड्डी सभी खेलों की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके लिए सरकार की ओर से इस मैदान में मल्टीपर्पज हॉल को बनाया जा रहा है। लेकिन संघ की ओर से विवादों के चलते इसका कार्य काफी लेट प्रारंभ हो पाया था। इसके निर्माण से खिलाडिय़ों को काफी सहूलियत मिलेगी।
– खेल अकादमी के लिए विश्नौदा स्थित ३२ बीघा जमीन का चयन किया गया है। अकादमी में दौड़ ट्रेक, हॉकी टर्फ, फुटबॉल, बेडमिंटन से लेकर अन्य खेलों की सुविधाएं दी जाएंगी। जिसका इंस्टीमेंट बनाने खाका तैयार कर पीडब्ल्यूडी विभाग को सौप दिया गया है।
– अशोक कुमार, खेल अधिकारी धौलपुर