scriptअचानक से आए अंधड़ ने उड़ाए टिन-टप्पड़, पारे में गिरावट | Sudden storm blew away tin roofs, mercury drops | Patrika News
धौलपुर

अचानक से आए अंधड़ ने उड़ाए टिन-टप्पड़, पारे में गिरावट

पश्चिमी विक्षोप का असर बरकरार है। सोमवार दोपहर करीब एक बजे अचानक मौसम बदला और आसमां पर धूलभरी परत छा गई। देखते-देखते तेज धूलभरी हवा चली और वाहन चालक और राहगीर जहां की तहा रुक गए। अंधड़ से दुकान और मकानों के टिनशेड और खोखा उड़ गए।

धौलपुरMay 05, 2025 / 07:42 pm

Naresh

अचानक से आए अंधड़ ने उड़ाए टिन-टप्पड़, पारे में गिरावट Sudden storm blew away tin roofs, mercury drops
– २५ किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली धूलभरी हवा

– बाड़ी रोड समेत कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रही बाधित

धौलपुर. पश्चिमी विक्षोप का असर बरकरार है। सोमवार दोपहर करीब एक बजे अचानक मौसम बदला और आसमां पर धूलभरी परत छा गई। देखते-देखते तेज धूलभरी हवा चली और वाहन चालक और राहगीर जहां की तहा रुक गए। अंधड़ से दुकान और मकानों के टिनशेड और खोखा उड़ गए। मौसम विभाग के अनुसार हवा की गति करीब २५ किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से थी। तेज हवा करीब 20 मिनट तक रही और दोपहर दो बजे हवा शांत पड़ गई। जिससे लोगों ने राहत की संास ली। इस बीच हल्की बूंदाबांदी भी रही, जिससे मौसम ठंडा हो गया। वहीं, अधिकतम तापमान में गिराटव रही और यह 35.7 डिग्री और रविवार रात का 27.2 डिग्री दर्ज हुआ।

संबंधित खबरें

इससे पहले सुबह से ही हल्की हवा बनी हुई थी और बादल छाए हुए रहे। दोपहर होते होते मौसम बदला और बाद में हल्की धूलभरी हवा चलने लगी। अंधड़ के चलते बाड़ी रोड पर एक खोखा जा गिरा। वहीं, कई मकान और दुकानों के आगे लगे टिन शेड उखड़ कर हवा में उड़ गए। हालांकि, गनीमत रही कि किसी के चोट नहीं पहुंची।

Hindi News / Dholpur / अचानक से आए अंधड़ ने उड़ाए टिन-टप्पड़, पारे में गिरावट

ट्रेंडिंग वीडियो