scriptबाल वाहिनियों को लेकर परिवहन विभाग ने की समझाइश | Transport department gave advice regarding child carriers | Patrika News
धौलपुर

बाल वाहिनियों को लेकर परिवहन विभाग ने की समझाइश

जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव के नेतृत्व में बाल वाहिनियों को लेकर समझाइश अभियान चलाया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में जाकर विद्यालय के संचालकों के बीच समझाइश कराई गई।

धौलपुरMay 06, 2025 / 07:09 pm

Naresh

धौलपुर. जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव के नेतृत्व में बाल वाहिनियों को लेकर समझाइश अभियान चलाया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में जाकर विद्यालय के संचालकों के बीच समझाइश कराई गई।

परिवहन निरीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी के आदेश की पालना में समझाइश अभियान चलाया गया। जिसमें विशेष रूप से विद्यालय की बसों में फस्र्ट एड किट और अग्निशमन यंत्रों की जांच की गई। अधिकांश विद्यालय की बसों में फस्र्ट एड किट एक्सपायर डेट की थी और अग्निशमन यंत्र भी एक्सपायरी डेट का था। जिस पर विद्यालय के संचालकों के बीच समझाइश की कि वह समय रहते विद्यालय की बसों से संबंधित सभी दस्तावेज पूरे करें और फस्र्ट एड किट व फायर यंत्र को भी दुरुस्त रखें।
इसके बाद जिला परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग ने कोटा में ड्यूटी के दौरान सडक़ हादसे में मृत नरेश बारवाल को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें जिला परिवहन अधिकारी सहित सभी परिवहन निरीक्षकों ने घटना पर आक्रोश प्रकट किया तथा मृत आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर हाथ पर पट्टी काली पट्टी बांधकर घटना के विरोध में कार्य किया।

Hindi News / Dholpur / बाल वाहिनियों को लेकर परिवहन विभाग ने की समझाइश

ट्रेंडिंग वीडियो