सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सैंपऊ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि 8 वर्षीय शिवम पुत्र देवी चरण कुशवाह एक दिन पूर्व घर से खेलते ही खेलते लापता हो गया था। परिजनों ने पुलिस को लापता बालक की सूचना दी। जिस पर पुलिस और परिजनों ने उसे रातभर तलाश किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। वहीं, बुधवार सुबह सिविल डिफेंस की टीम गांव पहुंची और पास में बह रही नहर में तलाश किया। लेकिन बालक का पता नहीं चल पाया। इस बीच कुछ ग्रामीणों को कूंकरा माइनर में पानी में बिछी काई में बालक का शव लिपटा हुआ मिला। खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बाद में मृतक का पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, पुलिस को खेलते-खेलते बालक के नहर के पास पहुंचने और पैर फिसलने से उसमें गिरने की आशंका प्रतीत हो रही है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।