scriptपत्नी की नदी में डूब कर मौत बताने वाला पति ही निकला हत्यारा, पानी में डुबोकर की थी हत्या | The husband who told that his wife had died by drowning in the river turned out to be the murderer; he had killed her by drowning her in water | Patrika News
धौलपुर

पत्नी की नदी में डूब कर मौत बताने वाला पति ही निकला हत्यारा, पानी में डुबोकर की थी हत्या

पुलिस ने मंगलवार को इस मामले का खुलासा किया है। पति ने ही पत्नी की पार्वती नदी में डुबोकर हत्या की थी। हादसे की मनगढ़ंत कहानी बनकर पुलिस को गुमराह कर रहा था। हत्या आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे जांच के बाद कोर्ट पेश किया जाएगा।

धौलपुरApr 22, 2025 / 07:46 pm

Naresh

पत्नी की नदी में डूब कर मौत बताने वाला पति ही निकला हत्यारा, पानी में डुबोकर की थी हत्या The husband who told that his wife had died by drowning in the river turned out to be the murderer; he had killed her by drowning her in water
dholpur। कौलारी थाना इलाके के निधेरा खुर्द गांव स्थित पार्वती नदी पर 8 अप्रैल 2025 की शाम को पानी में डूबने से एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया था। जिसमें पति ने हादसा बताते हुए पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना कर डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था। विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा मंगलवार को किया है।
ीओ अनूप कुमार ने बताया शंकर का पुरा गांव निवासी युवक रिंकू कुशवाहा पुत्र राम खिलाड़ी कुशवाह अपनी ससुराल गोधन का पुरा विरोधा पत्नी सुशीला को 8 अप्रैल को छोड़ने गया था। ससुराल में 2 घंटे रुकने के बाद पत्नी को बाइक पर बिठाकर वापस ले आया था। रास्ते में निधेरा खुर्द गांव स्थित पार्वती नदी की रपट पर पत्नी सुशीला के पानी में डूबने की झूठी कहानी बनाकर पुलिस और मायके पक्ष के लोगों को सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मामले में अनुसंधान शुरू किया। इस दौरान मृतका सुशीला के पिता निरोती लाल पुत्र नेकसिया को हत्या की आशंका हुई और पति रिंकू के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने इस मामले में बारीकी से छानबीन शुरू की, सीओ ने बताया जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को इस मामले का खुलासा किया है। पति ने ही पत्नी की पार्वती नदी में डुबोकर हत्या की थी। हादसे की मनगढ़ंत कहानी बनकर पुलिस को गुमराह कर रहा था। हत्या आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे जांच के बाद कोर्ट पेश किया जाएगा।
दहेज का लालची था पति

मृतका सुशीला के पिता निरोती लाल ने एफआईआर में आरोप लगाया कि वर्ष 2023 में पुत्री की शादी रिंकू के साथ की थी। तत्कालीन समय पर हैसियत के अनुसार शादी में दहेज एवं अन्य सामान दिया था। शादी के उपरांत ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने पर उतारू हो गए थे। जिसे लेकर पुत्री के साथ मारपीट भी की जाती थी। समाज के पंच पटेलों को लेकर कई मर्तबा पंचायतें भी हुई थी। लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकाला और पुत्री सुशीला की पति ने पानी में डुबोकर हत्या कर दी।

Hindi News / Dholpur / पत्नी की नदी में डूब कर मौत बताने वाला पति ही निकला हत्यारा, पानी में डुबोकर की थी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो