scriptपंद्रह मिनट बाद दिया पेपर…तो समय पूर्व ली उत्तर पुस्तिकाएं | The paper was given after fifteen minutes… so the answer sheets were taken before time | Patrika News
धौलपुर

पंद्रह मिनट बाद दिया पेपर…तो समय पूर्व ली उत्तर पुस्तिकाएं

12वीं के भौतिक विज्ञान परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने परीक्षा केन्द्र में तैनात स्टॉफ पर लेट पेपर देने, समय से पूर्व उत्तर पुस्तिका लेने, बार-बार चेकिंग करने के साथ मानसिक प्रताडऩा का आरोप लगाया है। ऐसा मामला एक नहीं बल्कि दो केन्द्रों पर सामने आए हैं जहां समय से पूर्व उत्तर पुस्तिका लेने से होनहार बच्चे अपना पेपर ठीक तरीके से हल भी नहीं कर सके।

धौलपुरMar 11, 2025 / 06:13 pm

Naresh

पंद्रह मिनट बाद दिया पेपर...तो समय पूर्व ली उत्तर पुस्तिकाएं The paper was given after fifteen minutes...so the answer sheets were taken before time
-12वीं के भौतिक विज्ञान परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने लगाया तैनात स्टॉफ पर आरोप

-कहा: बीच पेपर में चार बार की गई हमारी चेकिंग, किया प्रताडि़त

-परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विपरपुर और गल्र्स स्कूल का मामला
धौलपुर. आठ मार्च को आयोजित 12वीं के भौतिक विज्ञान परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने परीक्षा केन्द्र में तैनात स्टॉफ पर लेट पेपर देने, समय से पूर्व उत्तर पुस्तिका लेने, बार-बार चेकिंग करने के साथ मानसिक प्रताडऩा का आरोप लगाया है। ऐसा मामला एक नहीं बल्कि दो केन्द्रों पर सामने आए हैं जहां समय से पूर्व उत्तर पुस्तिका लेने से होनहार बच्चे अपना पेपर ठीक तरीके से हल भी नहीं कर सके।
शनिवार को आयोजित हुए 12वीं के भौतिक विज्ञान परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर तैनात स्टॉफ पर परीक्षार्थियों ने गंभीर आरोप लगाए। केशव दास विद्या मंदिर के छात्रों ने अपने परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विपरपुर के कमरा नंबर 4 और 5 में मौजूद छात्रों ने ड्यूटी स्टॉफ पर आरोप लगाए हैं। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें तय समय से बाद में कमरे के अंदर प्रवेश दिया गया। जिस कारण पेपर भी हमको 8.45 पर दिया गया। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब व्याख्याता अतुल चौहान के कहने पर किया गया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि केन्द्र में आते वक्त हमारी चेकिंग हो चुकी थी। फिर भी परीक्षा के वक्त बीच-बीच में हमारी एक-दो बार तीन चार बार चेकिंग की गई, जबकि हम परीक्षा केन्द्र से कहीं गए भी नहीं थे। तो बैठक व्यवस्था गलत होने की कह कर हमारे टेबिलों को बार-बार इधर उधर कर हमें शांतिपूर्ण परीक्षा देने से रोका गया। तो वहीं तय समय से पूर्व ही उत्तर पुस्तिका लेने का आरोप छात्रों ने लगाया। जिसको लेकर स्कूल शिक्षा परिवार संघ ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन भी कलक्टर को सौपा। साथ कलक्टर से मामले की शिकायत भी की।
तो वहीं दूसरा मामला राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका स्कूल राधा बिहारी का सामने आया है। जिसमें तैनात स्टॉफ पर भी लेट पेपन देना और तय समय से पूर्व ही उत्तर पुस्तिका लेने का आरोप परीक्षार्थियों ने लगाया। छात्रों ने बताया है कि परीक्षा के दौरान कमरा नंबर 10 में तैनात वीक्षक राम अवतार गर्ग ने परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद पेपर वितरित किया था। जिन्होंने छात्रों से निर्धारित समय पर जबरन उत्तर पुस्तिकाएं ले ली। जिससे बच्चे ठीक से पेपर भी हल नहीं कर सके। जब परीक्षार्थियों ने ड्यूटी स्टाफ की शिकायत करने पर स्कूल की प्राचार्य ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। जिसको लेकर छात्रों ने जिला कलक्टर से शिकायत की है। छात्रों के परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी रावत से भी की।
छीनते वक्त फटी पुस्तिकाएं

केशव दास विद्या मंदिर के परीक्षार्थी समीक्षा त्यागी, सोनम, सोम्या, शबनम कुमारी, सूरज कुमार, रोहित त्यागी, यातेश शर्मा, सुरेन्द्र राठौर, तन्मय भारद्वाज, सूरजभान ने परीक्षा के दौरान मौजूद स्टॉफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने तय समय से ही हमसे उत्तर पुस्तिकाएं छीन लीं। समय देखने के लिए ना तो हमारे पा घड़ी रखने की इजाजत दी और ना ही कमरे में कहीं घड़ी लगी थी। जिससे समय का सही पता कर पाते। मगर जबरन हमसे पुस्तिकाएं छीनी गईं, इस दौरान दो छात्राओं की पुस्तिकाएं भी फट गईं।
हमको समय से 15 मिनट लेट कमरे में जाने दिया गया। जिससे पेपर भी लेट मिला। वॉर्निंग घंटी के बजते ही हमसे पेपर और पुस्तिकाएं छीन ली। जिससे मेरी उत्तर पुस्तिका भी फट गई।
-समीक्षा त्यागी, परीक्षार्थी

जब कमरे में आने से पहले हमारी चेकिंग हो चुकी थी। फिर भी मेरी पेपर के बीच में चार बार चेकिंग तैनात स्टॉफ ने की। जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझे उल्टा कहने लगे। और समय पूर्व ही हमारे कॉपी छीनने लगे जिससे मेरी उत्तर पुस्तिका के पन्ने फट गए।
-बृजलता, परीक्षार्थी

परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के तय समय से बाद में पेपर देना और तय समय से पहले उत्तर पुस्तिकाएं लेने के जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार हैं। मैंने खुद जाकर केन्द्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग देखी है ऐसा कुछ नहीं दिखा।
-सुक्खो देवी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक

Hindi News / Dholpur / पंद्रह मिनट बाद दिया पेपर…तो समय पूर्व ली उत्तर पुस्तिकाएं

ट्रेंडिंग वीडियो