एसएचओ ने बताया कि 10 मई को महुअन का पुरा निवासी मुरारी लाल पुत्र जगदीश प्रसाद ठाकुर ने थाना राजाखेड़ा में दर्ज करवाई थी कि 7 मई रात 8.30 बजे गांव में ही मेरे ट्यूबवेल पर अपने दोस्तों के साथ दाल रोटी बना रहा था, तभी मौकम सिंह उर्फ दाऊजी पुत्र विद्याराम ठाकुर निवासी गढ़ी आछेलाल थाना राजाखेड़ा व धु्रव उर्फ घन्टोली पुत्र रामसहाय ठाकुर निवासी धारापुरा व 2-3 अन्य व्यक्ति तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और आते ही अवैध हथियारों से फायर किए। हम जान बचा कर खेतों की तरफ भागे। भीकम सिंह उर्फ दाऊजी ने पिस्टल से हमारे ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किए, जो मेरे साथी संजय सिसोदिया के बांए हाथ के कन्धे पर लगी। उक्त बदमाश घटना कारित कर मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भाग गए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के बाद आरोपियों की तलाश आरम्भ करते हुए टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में सम्भावित स्थानों पर छापामारी की। टीम के रामकिशन यादव, वीरेन्द्र सिंह एएसआई रामरतन, सतीश ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है।