धौलपुर. करौली-धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव ने स्टेशन पर चल रहे निर्माण, सरमथुरा-धौलपुर रेलवे लाइन कार्य और हो रहे जलभराव की समस्या का जायजा लिया। सांसद ने रेलवे लाइन के पास हाल में बने नाले को लेकर भी रेलवे इंजीनियरों से जानकारी ली। यहां दमापुर मोहल्ले के लोगों ने नाले में से पानी नहीं जाने की शिकायत की। जिस पर सेक्शन इंजीनियर का कहना था कि पानी निकासी के लिए बड़ा नाला बनाया है और पानी निकासी हो रही है। लेकिन स्थानीय लोगों के असहमति जताने पर सांसद जाटव ने कड़ी फटकार लगाई। सांसद ने कहा कि ये लोग क्या झूठ बोल रहे हैं क्या…। सांसद ने सेक्शन इंजीनियर को चेताया कि आप इंजीनियर लेकिन मेरी भी समझ कम नहीं है। राजस्थान सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहा हूं और निर्माण कार्यों की उन्हें भी समझ है। ये तो पुलिया है, हमारी सरकार ने तो रेलवे आरओबी भी बनवाए थे। सांसद का गुस्सा देख रेलवे अन्य अधिकारियों ने बात को संभाला और भरोसा दिया कि नाले के डिजायन को सही करने का प्रयास होगा और गंदा पानी इसमें जा सके इसके लिए मिट्टी हटवा कर रास्ता बनाया जाएगा। सांसद ने नाले कम बनाने की बात कही, जिस पर रेलवे प्रशासन का कहना था कि लाइन पर जो नाले थे, उन्हें नए सिरे से निर्माण किया है। रेलवे इंजीनियर ने भरोसा दिया कि जो खामी रही हैं, उन्हें दूर किया जाएगा।
डिजायन गलत बना दिया, जवाब देते नहीं बना… सांसद भजनलाल जाटव ने कहा कि नाला निर्माण से पहले क्या आपने इसका वाटर लेबल जांचा था कि पानी का बहाव किस तरफ है। जिस पर रेलवे अधिकारी चुप्पी साध गए। सांसद ने कहा कि आपने नाले का गलत डिजायन बनाया है। जिस पर सेक्शन अधिकारी सफाई देते हुए कहा कि नाल सही बना है। सेक्शन इंजीनियर के बहस करने पर सांसद ने कड़ी फटकार लगाई और मामले को रेल मंत्री के समझ उठाने की बात कही। जिस पर रेलवे के अधिकारियों ने बात को संभाला। अधिशासी अभियंता ने कहा कि ट्रेक के पास पड़ी मिट्टी को हटवा कर बहाव को नाले तक लाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।
पूर्व एक्सईएन की लापरवाही पड़ेगी भारी… रेलवे प्रशासन का कहना था कि नाला निर्माण के समय नगर परिषद के पूर्व एक्सईएन ब्रजमोहन सिंघल ने मौके पर जांच की थी और कार्य को सही बताया। जिस पर सांसद ने वर्तमान एक्सईएन नगर गुमान सिंह सैनी से पूछा तो उनका कहना था कि नाले के डिजायन में फर्क है और बहाव इस तरफ नहीं है, जिससे पानी यहां तक नहीं पहुंच पा रहा है। साथ ही हाइट ऊंची होने से समस्या है। एक्सईएन ने भरोसा दिया कि रेलवे के साथ मिलकर समस्या को दूर करने का प्रयास रहेगा। इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
सांसद बोले- आरयूबी बनाओ, वरना ट्रेफिक रहेगा जाम सांसद ने जिरौली फाटक, कालीमाई रोड और राजाखेड़ा बाइपास पर रेलवे के चल रहे निर्माण कार्यो ंका जायजा लिया। सांसद ने नई ब्रॉडगेज लाइन पर फाटक बनाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि शहर का ट्रेफिक कैसे निकलेगा। यहां आरयूबी बनना चाहिए, जिससे बिना रुकावट ट्रेफिक निकल सके। जिस पर रेलवे इंजीनियर ने कहा कि नगर परिषद अधिकारियों ने पहले कुछ जानकारी नहीं दी। जिस पर उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रेक आप बिछा रहे हैं नगर परिषद नहीं। आपके पास इंजीनियर हैं तो फिर आपको तय करना है। सांसद ने डे्रन सिस्टम के लिए 2 फुट का नाला बना पर भी नाराजगी जताई। कहा कि इसको थोड़ा और बढ़ा सकते थे। रेलवे इंजीनियर ने कहा कि यह रेलवे सेफ्टी को देखते निर्माण हो रहा है। सांसद ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा का फिर क्या होगा। यहा पर स्थानीय लोगों को ही रहना है। सांसद ने कहा कि अगर समस्या होने पर नगर परिषद पुलिया बनाती है तो रेलवे समस्या उत्पन्न नहीं करेगा। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में दिक्कत आती है तो रेलवे सहयोग करेगा।
गैंगमैन ने आरओबी नहीं ….तो नहीं बनाया सांसद ने राजाखेड़ा बाइपास पर भी रेलवे कार्य की जांच की। यहां पर उन्होंने एक आरओबी की जरुरत होना बताया। जिस पर रेलवे अधिकारी और संवदेक का कहना था कि गैंगमैन और अन्य ने इसको लेकर मना कर दिया। सांसद ने कहा कि गलत लोग कह देंगे कि यहां ये काम मत करो तो क्या आप रोक देंगे। सांसद रेलवे इंजीनियरों के कार्य े नाखुश दिखे और बोले सुधार करें। नहीं तो वह रेल मंत्री के समक्ष मामला उठाएंगे।