scriptअतिक्रमण पर फिर चला पीला पंजा, मलबे का लगा ढेर | Yellow paw again used on encroachment, heap of rubble | Patrika News
धौलपुर

अतिक्रमण पर फिर चला पीला पंजा, मलबे का लगा ढेर

तीन दिन की शांति के बाद नगर परिषद का पीला पंजा अतिक्रमण पर गरजा। कार्रवाई दोपहर में शुरू हुई और शहर में तोप तिराहा से लेकर संतर रोड, लाल बाजार होते हुए चूड़ी मार्केट तक की गई। इस दौरान कच्चे और पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान जब विरोध हुआ तो जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी को खुद मौके पर आकर लोगों को अतिक्रमण हटाने की समझाइश करनी पड़ी।

धौलपुरApr 03, 2025 / 06:36 pm

Naresh

अतिक्रमण पर फिर चला पीला पंजा, मलबे का लगा ढेर Yellow paw again used against encroachment, heaps of rubble piled up
– विरोध होने पर जिला कलक्टर पहुंचे, अतिक्रमियों को दी अतिक्रमण हटाने की नसीहत

– त्योहार व अवकाश के चलते तीन दिन से बंद था अतिक्रमण हटाओ अभियान

धौलपुर. तीन दिन की शांति के बाद नगर परिषद का पीला पंजा अतिक्रमण पर गरजा। कार्रवाई दोपहर में शुरू हुई और शहर में तोप तिराहा से लेकर संतर रोड, लाल बाजार होते हुए चूड़ी मार्केट तक की गई। इस दौरान कच्चे और पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान जब विरोध हुआ तो जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी को खुद मौके पर आकर लोगों को अतिक्रमण हटाने की समझाइश करनी पड़ी। डीएम ने स्पष्ट कहा कि अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा। कार्रवाई रात 9 बजे तक जारी रही। इस दौरान जाब्ता गुरुद्वारा रोड स्थित एक रोड पर भी पहुंचा।इससे पहले दोपहर दो बजे के बाद तोप तिराहा पर जेसीबी देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। और देखते ही देखते अतिक्रमण पर परिषद की कार्रवाई प्रारंभ हो गई। परिषद ने सबसे पहले तोप तिराहा स्थित ड्यिोडी पर हो रहे कच्चे और पक्के अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया। लेकिन परिषद की टीम ने लोगों के विरोध को नजरअंदाज कर दिया। ड्यिोडी में कार्रवाई के बाद परिषद ने संतर रोड पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान दुकानों के आगे नालों पर बने चबूतरे और पत्थरों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। संतर रोड पर परिषद की कार्रवाई शाम तक चली।
कलक्टर की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण

संतर रोड पर अतिक्रमण हटाने के बाद लोगों के विरोध के बाद जिला कलक्टर को मौके पर आना पड़ा। जिसके बाद मामला शांत हुआ। कलक्टर ने अपनी मौजूदगी में दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की समझाइश दी। इस दौरान कलक्टर बस स्टैण्ड से संतर रोड होते हुए लाल बाजार और चूड़ी मार्केट तक पहुंचे। और लोगों को अतिक्रमण नहीं करने को कहा। साथ ही हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटवाया। निगम की कार्रवाई देर शाम तक चली।
अतिक्रमण हटाने का किया विरोध

शहर में तोप तिराये स्थित ड्यिोडी पर हटाए गए अतिक्रमण के दौरान परिषद अधिकारियों और लोगों में तीखी बहस भी हो गई। लोगों का कहना था कि इस जगह पर 1984 से स्टे लगा हुआ है। जिसके कागज भी नगर परिषद अधिकारियों को दिखाते हुए कहा कि इन्हें कोई नहीं तोड़ सकता। लेकिन परिषद अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और वहां हो रहे कच्चे और पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कुछ लोग पुलिसकर्मियों से भी उलझ गए। जिस पर उन्हें समझाइश कर शांत किया गया।
अब नालों से भी हटेंगे अतिक्रमण..

.सूत्रों के अनुसार अब कुछ दिन में नालों से भी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। शहर में कई स्थानों नालों पर अतिक्रमण हैं। प्रशासन और नगर परिषद का कहना है कि शहर में आगामी मानसून से पहले नालों की सफाई की जाएगी। इस दफा गत वर्ष जैसे हालात नहीं होने दिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार कुछ दुकानदार कार्रवाई को लेकर स्टे लाने की तैयारी में हैं।

Hindi News / Dholpur / अतिक्रमण पर फिर चला पीला पंजा, मलबे का लगा ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो