कलक्टर की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण संतर रोड पर अतिक्रमण हटाने के बाद लोगों के विरोध के बाद जिला कलक्टर को मौके पर आना पड़ा। जिसके बाद मामला शांत हुआ। कलक्टर ने अपनी मौजूदगी में दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की समझाइश दी। इस दौरान कलक्टर बस स्टैण्ड से संतर रोड होते हुए लाल बाजार और चूड़ी मार्केट तक पहुंचे। और लोगों को अतिक्रमण नहीं करने को कहा। साथ ही हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटवाया। निगम की कार्रवाई देर शाम तक चली।
अतिक्रमण हटाने का किया विरोध शहर में तोप तिराये स्थित ड्यिोडी पर हटाए गए अतिक्रमण के दौरान परिषद अधिकारियों और लोगों में तीखी बहस भी हो गई। लोगों का कहना था कि इस जगह पर 1984 से स्टे लगा हुआ है। जिसके कागज भी नगर परिषद अधिकारियों को दिखाते हुए कहा कि इन्हें कोई नहीं तोड़ सकता। लेकिन परिषद अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और वहां हो रहे कच्चे और पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कुछ लोग पुलिसकर्मियों से भी उलझ गए। जिस पर उन्हें समझाइश कर शांत किया गया।
अब नालों से भी हटेंगे अतिक्रमण.. .सूत्रों के अनुसार अब कुछ दिन में नालों से भी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। शहर में कई स्थानों नालों पर अतिक्रमण हैं। प्रशासन और नगर परिषद का कहना है कि शहर में आगामी मानसून से पहले नालों की सफाई की जाएगी। इस दफा गत वर्ष जैसे हालात नहीं होने दिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार कुछ दुकानदार कार्रवाई को लेकर स्टे लाने की तैयारी में हैं।