जेसीबी लेकर पहुंचा ठेकेदार और थार कार को कर दिया चकनाचूर, देखें वीडियो
अब इस बीज घोटाले की जांच ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है और EOW टीम टीम ने शहपुरा, डिंडौरी और मेंहदवानी विकासखंड कार्यालयों से बीज वितरण की फाइलें जब्त की हैं। साथ ही करंजिया, बजाग, अमरपुर और समनापुर के अधिकारियों को दस्तावेजों के साथ जबलपुर बुलाया गया है। उपसंचालक कृषि विभाग डिंडोरी अभिलाषा चौरसिया ने बताया कि 2021-22 में बीज वितरण में शिकायत हुई थी जिसके संबंध में बुधवार को ईओडब्ल्यू कि टीम पहुंची थी और दस्तावेज अपने साथ ले गई है अन्य दस्तावेजों के साथ जबलपुर EOW बुलाया गया है।