प्रस्ताव भोपाल भेजने दिया आश्वासन
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भलवारा के अंतर्गत स्थित हाई स्कूल भलवारा को ग्रामीणों ने 12वीं तक किए जाने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में हायर सेकेंडरी स्कूल राई 15 किलोमीटर दूर स्थित है, जिससे विद्यार्थियों को आने-जाने में काफी कठिनाई होती है। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि इस प्रस्ताव को भोपाल भेजा जाएगा ताकि भलवारा में हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में परिवर्तित किया जा सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाया कि हाई स्कूल भलवारा में सत्र 1 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो जाने के बाद भी केवल चार छात्र उपस्थित थे। इस लापरवाही के लिए प्रभारी प्राचार्य गोविंद सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए गए।
दो दिन के अंदर कनेक्शन जोडऩे के निर्देश
ग्राम पंचायत भलवारा के सामुदायिक स्वच्छता परिसर में जल आपूर्ति न होने के कारण परिसर बंद पड़ा है। इस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने पीएचई विभाग को दो दिवस के भीतर कनेक्शन जोडऩे और जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत मेंहदवानी प्रमोद कुमार ओझा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रमेश मरावी, कार्यपालन यंत्री अफजल इमाम उल्ला, आरईएस ई दीपक आर्मो, डीपीसी रावेन्द्र मिश्रा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।