scriptचोरी के साथ खुला घर की बहुरानी के अफेयर का राज, पूरा परिवार हैरान… | mp news With Robbery Daughter in Law Love Affair Revealed family Shocked | Patrika News
डिंडोरी

चोरी के साथ खुला घर की बहुरानी के अफेयर का राज, पूरा परिवार हैरान…

mp news: घर में हुई लाखों की चोरी की मास्टरमाइंड निकली बड़ी बहू, आशिक के साथ मिलकर की थी घर में चोरी…।

डिंडोरीMay 03, 2025 / 06:18 pm

Shailendra Sharma

dindori
mp news: मध्यप्रदेश के डिंडौरी में एक घर में हुई लाखों रूपये की चोरी का खुलासा होते ही उसी घर की बड़ी बहू का वो राज भी खुल गया जिसे वो परिवार के लोगों से छिपाए हुए थी। दरअसल बहू का एक शख्स से अफेयर चल रहा था और इस चोरी की वारदात को बहू रानी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने महिला व उसके आशिक को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा करते हुए उनके पास से लाखों रूपये के जेवरात और कैश बरामद कर लिया है।
dindori chori

14 अप्रैल को हुई थी 17 लाख से ज्यादा की चोरी

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि 14 अप्रैल को साकेत नगर में रहने वाले राम गोपाल तिवारी के सूने मकान में चोरी हुई थी। चोर घर से 16 लाख से ज्यादा के जेवरात और करीब एक लाख रूपये कैश चुरा ले गए थे। चोरी की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और मामले की जांच शुरू की तो घर के ही किसी सदस्य पर चोरी में शामिल होने का पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस के घर के सभी सदस्य से अलग अलग एक एक कर पूछताछ की तो चोरी के मास्टरमाइंड तक पुलिस पहुंच गई।
यह भी पढ़ें

माथे पर तिलक लगाकर मंदिर घुमाने ले जाता था, 6 महीने बाद खुला राज..


dindori news

बड़ी बहू ने आशिक के साथ मिलकर की चोरी

चोरी की इस वारदात को घर की ही बड़ी बहू प्रिया तिवारी ने अपने आशिक आसिफ खान निवासी विक्रमपुर के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने प्रिया व आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 1 लाख रूपये कैश व 130.9 ग्राम सोने के जेवरात तथा 3.682 किग्रा चांदी के जेवरात जिनकी कीमत कुल 16,26,240 रूपये बरामद किए हैं।

Hindi News / Dindori / चोरी के साथ खुला घर की बहुरानी के अफेयर का राज, पूरा परिवार हैरान…

ट्रेंडिंग वीडियो