scriptडूंगरपुर में रात होते ही बदमाशों के हौसले बुलंद, शराब के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर दम्पती को पीटा | Dungarpur miscreants spirits increased night they demanded money for liquor they did not give beat up couple | Patrika News
डूंगरपुर

डूंगरपुर में रात होते ही बदमाशों के हौसले बुलंद, शराब के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर दम्पती को पीटा

Dungarpur Crime : डूंगरपुर में प्रतापनगर कॉलोनी के समीप रविवार रात को दो बदमाशों ने शराब के लिए रुपए नहीं देने पर एक दम्पती के साथ मारपीट की। इस पर पीड़ित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी।

डूंगरपुरJul 09, 2025 / 04:26 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Dungarpur miscreants spirits increased night they demanded money for liquor they did not give beat up couple

फाइल फोटो पत्रिका

Dungarpur Crime : डूंगरपुर जिले में रात होते ही बदमाशों के हौसले बुलंद हो जाते है। बदमाश राहगीरों को रास्ते में रोककर उनसे शराब के लिए रुपए मांगते है। रुपए नही देने पर उनसे मारपीट करते है। ऐसी वारदातें गांवों के साथ अब शहर में भी बढ़ रही हैं। ताजा मामला शहर के प्रतापनगर कॉलोनी के समीप रविवार रात का है। जहां दो बदमाशों ने शराब के लिए रुपए नहीं देने पर एक दम्पती के साथ मारपीट की। इस पर पीड़ित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी।

कार के कांच पर मुक्के मारना शुरू किया

रिपोर्ट में गैंजी निवासी हर्षद पुत्र विनोद जैन ने बताया कि वो रविवार को अपनी पत्नी ज्योति जैन के साथ शहर आया था। रात को वे वापस जा रहे थे। रास्ते में प्रताप सर्कल के समीप एक मोटर साइकिल पर दो बदमाश सवार होकर आए। बदमाशों ने हर्षद को कार रोकने के लिए कहा। लेकिन, हर्षद ने कार को नहीं रोका। इस पर एक बदमाश ने हर्षद की कार के कांच पर मुक्के मारना शुरू कर दिया।

शराब के लिए रुपए मांगें, न देने पर मारपीट शुरू की

इससे हर्षद ने कार को धीरे कर दिया। इस पर बदमाशों ने मोटर साइकिल को कार के आगे आड़ी खड़ी कर दी और बाइक से नीचे उतरे और हर्षद से शराब के लिए रुपए मांगने लगे। हर्षद के रुपए नही देने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान बीच-बचाव करने आई ज्योति के साथ भी मारपीट करने लगे।

मौजूद लोगों ने किया बीच बचाव, बदमाशों से छुडवाया

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और बदमाशों से हर्षद को छुडवाया। फिर हर्षद कार से न्यू कॉलोनी में अपने रिश्तेदार के वहां गया। पीछे-पीछे बदमाश भी उसके रिश्तेदार के घर पहुंचे और यहां पर भी उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट से हर्षद घायल हो गया। इसके बाद बदमाश मौके से भाग गए। परिजन घायल को जिला चिकित्सालय लाए और यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, देर शाम तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।

Hindi News / Dungarpur / डूंगरपुर में रात होते ही बदमाशों के हौसले बुलंद, शराब के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर दम्पती को पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो