थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि नाबालिग का सौदा करने के मामले में पुलिस की टीम ने सुराता डोल कुंजेला फला निवासी शिवा उर्फ शिवलाल पुत्र देवचंद रोत को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिवा नाबालिग का पाटन गुजरात में सौदा कराने में शामिल था। उसे 15 हजार रुपए की दलाली मिली थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेशदिए है।
पिता ने बेटी को चार जगह बेचा था
पुलिस की ओर से अब तक की छानबीन में सामने आया है कि पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को चार जगह बेचा था। गुजरात के पाटन से 15 हजार, मालपुर से 30 हजार, संतरामपुर से 30 हजार व बायड गुजरात से 45 हजार की दलाली मिली थी। वहीं, दलाल रतनलाल को मालपुर से 50 हजार व बायड से 60 हजार की दलाली मिली थी। मामले से जुड़े अन्य दलालों की भी तलाश की जा रही हैं।
प्रेमिका की हत्या मामले में पहले भी जेल जा चुका है आरोपी पिता
पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता पूर्व में भी अपनी प्रेमिका की हत्या के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस कार्रवाई में हैडकांस्टेबल ईश्वरलाल, कांस्टेबल पप्पु कुमार व अनिल कुमार शामिल थे। उल्लेखनीय है कि इस पूरे मामले में नाबालिग के पिता ने ही पुलिस को अपहरण की रिपोर्ट दी थी। मामले की गंभीरता पर जांच कर नाबालिग को बायड से दस्तयाब किया और उसके बयान लिए थे, जिसमें उसने पिता पर ही देह शोषण के लिए अगल-अलग जगह बेचने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने पिता व एक दलाल को पूर्व में गिरफ्तार किया था।