पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले नारायण प्रजापत की बेटी नेहा की शादी आज यानि 19 अप्रेल को होनी थी। बारात के स्वागत की तैयारी चल रही थी घर में। हर कोई स्वागत और शादी के अन्य रिवाज में व्यस्त था। गुरुवार को बिंदोरी भी निकाली गई थी, जिसमें नेहा घोड़ी पर सवार थी और पूरा परिवार खुश था।
लेकिन शुक्रवार को उसका शव घर के नजदीक ही एक कुएं से मिला। परिजनों को सूचना मिली तो पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। परिवार का कहना है कि नेहा अपनी शादी से खुश थी, वह कोई गलत कदम नहीं उठा सकती। परिवार इस घटना के बाद से सदमे में है। साथ ही दूल्हा पक्ष भी इस घटना के बाद से हैरान है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं।