scriptABVMU CPET Counselling 2025: पैरामेडिकल कोर्सेस में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन | ABVMU CPET Counselling 2025 Begins for Paramedical Courses at abvmucet25.co.in Check Registration Process | Patrika News
शिक्षा

ABVMU CPET Counselling 2025: पैरामेडिकल कोर्सेस में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

ABVMU CPET Counselling 2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पैरामेडिकल कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्र abvmucet25.co.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

लखनऊJul 03, 2025 / 08:28 pm

Rahul Yadav

ABVMU CPET Counselling 2025

ABVMU CPET Counselling 2025 (Image: https://abvmuup.edu.in/)

ABVMU CPET Counselling 2025: अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (ABVMU), लखनऊ ने CPET 2025 के तहत पैरामेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट abvmucet25.co.in पर जाना होगा।

ABVMU CPET Counselling 2025 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

आधिकारिक वेबसाइट abvmucet25.co.in पर जाएं।

होमपेज पर CPET 2025 Counselling लिंक पर क्लिक करें।

रोल नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।

मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें।
अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।

कॉलेज और कोर्स का चुनाव करें और प्रिफरेंस लॉक कर दें।

काउंसलिंग फॉर्म और फीस रसीद का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार दे रही ओबीसी युवाओं को मुफ्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण, 14 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सूची (ABVMU CPET Counselling 2025 Document)

CPET 2025 का रैंक कार्ड और एडमिट कार्ड
10वीं और 12वीं की मार्कशीट व प्रमाणपत्र

निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

पासपोर्ट साइज फोटो

वैध फोटो आईडी प्रूफ

आगे की प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने के बाद यूनिवर्सिटी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगी। जिन उम्मीदवारों को सीट मिलेगी उन्हें डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फीस भुगतान के लिए निर्धारित तारीखों में संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। यदि कोई उम्मीदवार समय पर रिपोर्ट नहीं करता है तो उसकी सीट रद्द कर दी जाएगी।
जिन्हें राउंड 1 में सीट नहीं मिली या वे बेहतर विकल्प की प्रतीक्षा कर रहे हैं वे आगे के राउंड में हिस्सा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए 1.25 लाख रूपये की स्कॉलरशिप, आवेदन प्रक्रिया चालू, ऐसे आसानी से करें अप्लाई

Hindi News / Education News / ABVMU CPET Counselling 2025: पैरामेडिकल कोर्सेस में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

ट्रेंडिंग वीडियो