योजना का उद्देश्य और लाभ
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ओबीसी वर्ग के बेरोजगार युवाओं को तकनीकी दक्षता देना है जिससे वे भविष्य में नौकरी या स्वरोजगार के लिए तैयार हो सकें। वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने इस योजना में 35 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
प्रशिक्षण कोर्स और सहायता राशि
योजना में दो प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं। O Level Course: 1 वर्ष की अवधि वाला यह कोर्स उन युवाओं के लिए है जो तकनीकी क्षेत्र में गहराई से ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं। इसके लिए प्रति छात्र 15,000 रुपये तक की सहायता दी जाएगी। CCC Course: 3 महीने की अवधि वाला यह बेसिक कम्प्यूटर कोर्स है जिसमें 3,500 रुपये तक की सहायता प्रदान की जाती है। यह सहायता सीधे चयनित प्रशिक्षण संस्थानों को दी जाएगी। यदि किसी छात्र ने खुद शुल्क जमा किया है तो प्रमाण-पत्र की जांच के बाद राशि वापस दी जाएगी।
किन्हें मिलेगा लाभ?
आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो। ओबीसी वर्ग का हो। इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हो। अभिभावकों की वार्षिक आय 1 लाख रुपये या उससे कम हो। आवेदक बेरोजगार हो।
संस्थाओं का चयन और पारदर्शिता
राज्यभर की 435 संस्थाओं ने इस योजना के तहत आवेदन किया था जिनमें से जांच के बाद 299 संस्थाओं को मंजूरी दी गई। इनमें से 52 संस्थाएं केवल ओ लेवल, 43 केवल CCC और 204 संस्थाएं दोनों कोर्स संचालित करेंगी। संस्थाओं का चयन निदेशक स्तर की समिति से और विद्यार्थियों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति से किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए 9 अप्रैल 2025 को योजना की नियमावली में संशोधन भी किया गया है।
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक युवा https://obccomputertraining.upsdc.gov.in/ पोर्टल पर जाकर 14 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।