कौन होते हैं AI Engineer?
एआई यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence)। ये एक ऐसी तकनीक है जिसके जरिए मशीन मानव जैसी सोचने और तर्क करने की क्षमता विकसित करता है। एआई इंजीनियर्स ऐसे लोग होते हैं जो AI के इस्तेमाल और इससे जुड़ी तकनीक में माहिर होते हैं। एआई इंजीनियर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
एआई इंजीनियर बनने के लिए कंप्यूटर साइंस, डाटा साइंस और मैथ्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे कि पायथन, C++, JAVA आदि पर पकड़ होनी चाहिए।
कहां से करें पढ़ाई?
एआई इंजीनियर्स (AI Engineers) बनने के लिए देश के आईआईटी और एनआईटी कॉलेजों से पढ़ाई कर सकते हैं। आईआईटी की बात करें तो आईआईटी मद्रास, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर, आईआईटी हैदराबाद कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए काफी फेमस है।
क्या होती है सैलरी? (AI Engineer Salary In India)
भारत में एक AI इंजीनियर का वेतन शुरुआती दौर में करीब 6-10 लाख रुपये प्रति वर्ष होता है। वहीं अनुभव के साथ सैलरी बढ़ती है। मध्यम स्तर के AI Engineer की सैलरी करीब 10-20 लाख प्रति वर्ष के बीच होती है। सैलरी क्षेत्र, कंपनी और कैंडिडेट के अनुभव पर निर्भर करती है। एक ही शहर के दो अलग कंपनी की सैलरी में बहुत बड़ा डिफरेंस हो सकता है। ठीक इसी प्रकार अलग-अलग शहर के अनुसार भी सैलरी में फर्क देखा जा सकता है।