REET 2025: सवाल छोड़ने पर भी होगी निगेटिव मार्किंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यह नियम बनाया गया है कि अगर किसी प्रश्न को छात्र बिना जवाब दिए छोड़ देते हैं तो, उस सवाल के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएगी। इसको आसान भाषा में ऐसा समझिए कि आयोग ने परीक्षा में 5 ऑप्शन देने का नियम भी बनाया है। यानी पहले 4 ऑप्शन दिए जाते थे, लेकिन अब 5 दिए जाएंगे। तो छात्रों को अब अगर किसी सवाल का सही उत्तर नहीं पता हैं तो सवाल खाली छोड़ने की जगह छात्रों को बस 5th ऑप्शन का गोला भरना होगा। इस ऑप्शन के लिए न तो एक्स्ट्रा नंबर मिलेंगे और न ही किसी प्रकार का नंबर काटा जाएगा। लेकिन अगर कोई भी ऑप्शन नहीं चुना है तो नंबर कटेंगे।
REET Exam 2025: सवालों के जवाब के लिए मिलेंगे 5 ऑप्शन
आयोग ने परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव करते हुए 4 की जगह 5 ऑप्शन जोड़ने का फैसला किया है। हालांकि पांचवां ऑप्शन तभी छात्रों को मार्क करना होगा जब छात्रों को सवाल का सही उत्तर नहीं पता होगा। लेकिन अगर किसी भी ऑप्शन में अगर छात्र मार्क नहीं करता है तो नंबर काटे जाएंगे।
REET New Exam Pattern: रीट परीक्षा क्यों आयोजित करवाई जाती है?
REET Exam राजस्थान में सरकारी टीचर की नौकरी पाने के लिए दिया जाता है। शिक्षक बनने के लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है। इस परीक्षा के माध्यम से शिक्षक भर्ती के लिए निकली वैकेंसी में आवेदन किया जा सकता है। रीट परीक्षा में दो लेवल होते हैं। पहला लेवल 1, जिसमें क्लास 1 से 5 तक में शिक्षक भर्ती होती है। दूसरे लेवल में कक्षा छठी से आठवीं कक्षा तक पढ़ाना होता है।