scriptREET 2025: बदल गया रीट परीक्षा का पैटर्न, मिलेंगे 5 ऑप्शन, क्या सच में सवाल छोड़ने पर होगी निगेटिव मार्किंग? | REET 2025 REET exam pattern has been changed there will be negative marking even if you leave the question unanswered reet notification | Patrika News
शिक्षा

REET 2025: बदल गया रीट परीक्षा का पैटर्न, मिलेंगे 5 ऑप्शन, क्या सच में सवाल छोड़ने पर होगी निगेटिव मार्किंग?

REET Exam 2025: REET Exam राजस्थान में सरकारी टीचर की नौकरी पाने के लिए दिया जाता है। शिक्षक बनने…

जयपुरDec 12, 2024 / 07:27 pm

Anurag Animesh

REET 2025

REET 2025

REET: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी की REET 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। साथ ही परीक्षा को लेकर भी कई सारे अहम बदलाव किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 होने जा रही है। जिसका अंतिम तारीख 15 जनवरी 2025 तय किया गया है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- RPSC Teacher Vacancy: राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक के कई पदों पर निकली भर्ती, आयु सीमा सहित जान लें अन्य जरूरी डिटेल

REET 2025: सवाल छोड़ने पर भी होगी निगेटिव मार्किंग


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यह नियम बनाया गया है कि अगर किसी प्रश्न को छात्र बिना जवाब दिए छोड़ देते हैं तो, उस सवाल के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएगी। इसको आसान भाषा में ऐसा समझिए कि आयोग ने परीक्षा में 5 ऑप्शन देने का नियम भी बनाया है। यानी पहले 4 ऑप्शन दिए जाते थे, लेकिन अब 5 दिए जाएंगे। तो छात्रों को अब अगर किसी सवाल का सही उत्तर नहीं पता हैं तो सवाल खाली छोड़ने की जगह छात्रों को बस 5th ऑप्शन का गोला भरना होगा। इस ऑप्शन के लिए न तो एक्स्ट्रा नंबर मिलेंगे और न ही किसी प्रकार का नंबर काटा जाएगा। लेकिन अगर कोई भी ऑप्शन नहीं चुना है तो नंबर कटेंगे।
यह खबर भी पढ़ें:- राजस्थान में जेल प्रहरी के लिए निकली भर्ती, इतने पदों के लिए 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

REET Exam 2025: सवालों के जवाब के लिए मिलेंगे 5 ऑप्शन


आयोग ने परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव करते हुए 4 की जगह 5 ऑप्शन जोड़ने का फैसला किया है। हालांकि पांचवां ऑप्शन तभी छात्रों को मार्क करना होगा जब छात्रों को सवाल का सही उत्तर नहीं पता होगा। लेकिन अगर किसी भी ऑप्शन में अगर छात्र मार्क नहीं करता है तो नंबर काटे जाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें:- साल 2024 में GOOGLE पर सबसे ज्यादा सर्च किया इन शब्दों के मतलब

REET New Exam Pattern: रीट परीक्षा क्यों आयोजित करवाई जाती है?


REET Exam राजस्थान में सरकारी टीचर की नौकरी पाने के लिए दिया जाता है। शिक्षक बनने के लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है। इस परीक्षा के माध्यम से शिक्षक भर्ती के लिए निकली वैकेंसी में आवेदन किया जा सकता है। रीट परीक्षा में दो लेवल होते हैं। पहला लेवल 1, जिसमें क्लास 1 से 5 तक में शिक्षक भर्ती होती है। दूसरे लेवल में कक्षा छठी से आठवीं कक्षा तक पढ़ाना होता है।

Hindi News / Education News / REET 2025: बदल गया रीट परीक्षा का पैटर्न, मिलेंगे 5 ऑप्शन, क्या सच में सवाल छोड़ने पर होगी निगेटिव मार्किंग?

ट्रेंडिंग वीडियो