scriptAllahabad University में प्रोफेसर के 317 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स | Allahabad University has released recruitment for 317 posts of Professor know other important details including qualification | Patrika News
शिक्षा

Allahabad University में प्रोफेसर के 317 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

Allahabad University: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in के माध्यम से 2 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान भी अंतिम तारीख तक ही किया जा सकता है।

भारतApr 19, 2025 / 02:14 pm

Anurag Animesh

Allahabad University Recruitment

Allahabad University Recruitment

Allahabad University Recruitment 2025: केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद ने विभिन्न शिक्षण पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन 11 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in के माध्यम से 2 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान भी अंतिम तारीख तक ही किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- JEE Main Result 2025: जेईई मेन रिजल्ट हुआ जारी, जानें कौन बना टॉपर

Allahabad University: इतने पदों पर होनी है भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से कुल 317 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जो विश्वविद्यालय के 35 से अधिक विभागों के लिए निर्धारित हैं। इन विभागों में जियोग्राफी, केमिस्ट्री, लॉ, फिजिकल एजुकेशन समेत कई विषय शामिल हैं। निचे दिए गए टेबल से सभी पदों के लिए जानकारी देखी जा सकती है।
पद का नामविज्ञापन संख्याकुल पद
असिस्टेंट प्रोफेसरUoA/Asst Prof/01/2025127
एसोसिएट प्रोफेसरUoA/Asso Prof/01/2025126
प्रोफेसरUoA/Prof/01/202564
कुल317

Allahabad University Recruitment 2025: ये होनी चाहिए योग्यता


असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही UGC NET, JRF या पीएचडी जैसी पात्रता भी जरूरी है। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों के लिए भी न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री अनिवार्य है। इनके लिए अनुभव और शोध कार्य से जुड़ी अतिरिक्त योग्यताएं भी मांगी गई हैं, जो पद के अनुसार अलग है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।

Allahabad University Recruitment: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन


चयन के लिए अभ्यर्थियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य मानदंडों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:-  href="https://www.patrika.com/education-news/jee-main-result-2025-24-students-got-100-percentile-so-many-toppers-came-out-from-up-delhi-rajasthan-remained-on-top-with-7-toppers-19540645" target="_blank" rel="noreferrer noopener">JEE Main Result 2025: 24 छात्रों को मिले 100 परसेंटाइल, दिल्ली, यूपी से निकले इतने टॉपर, 7 टॉपरों के साथ टॉप पर रहा ये राज्य

Allahabad University: ऐसे कर सकते हैं आवेदन


आवेदन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
उसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना होगा।
जरूरी दस्तावेज और फोटो निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करें।

Hindi News / Education News / Allahabad University में प्रोफेसर के 317 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो