scriptBHEL Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए भेल कंपनी में निकली नौकरी, जान लें आवेदन शुल्क सहित अन्य जरुरी जानकारी | BHEL Recruitment 2025 Jobs in BHEL company for 10th pass youth application fee for BHEL Artisan Recruitment 2025 | Patrika News
शिक्षा

BHEL Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए भेल कंपनी में निकली नौकरी, जान लें आवेदन शुल्क सहित अन्य जरुरी जानकारी

BHEL Artisan Recruitment 2025: इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा। इसमें कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT), डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है।

भारतJul 12, 2025 / 02:13 pm

Anurag Animesh

BHEL Artisan Recruitment 2025

BHEL Artisan Recruitment 2025(Image-Freepik)

BHEL Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने कारीगर (ग्रेड-IV) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इस भर्ती के तहत फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक और फाउंड्रीमैन जैसे तकनीकी पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल careers.bhel.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

भेल कारीगर भर्ती 2025: मुख्य जानकारी

BHEL द्वारा जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन पीडीएफ जारी की जाएगी। नीचे इस भर्ती से जुड़े कुछ मुख्य बिंदु दिए गए हैं।
विवरणजानकारी
भर्ती संस्थाभारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
पद नामकारीगर (फिटर, वेल्डर, टर्नर, आदि)
भर्ती ग्रेडग्रेड-IV
आवेदन की शुरुआत16 जुलाई 2025
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटbhel.in / careers.bhel.in

BHEL Recruitment 2025: ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए BHEL की आधिकारिक वेबसाइट bhel.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “Career” सेक्शन में जाएं और “Artisan Post” लिंक चुनें।
नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक जानकारी भरें और “Preview & Create Account” पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें।
निर्धारित प्रारूप में पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करने से पहले फॉर्म की समीक्षा करें।
आवेदन की एक प्रति भविष्य के लिए डाउनलोड और प्रिंट कर लें।

BHEL Artisan Recruitment 2025: जरुरी शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता: आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
ट्रेड योग्यता: संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनटीसी) और एनएसी प्रमाणपत्र अनिवार्य हैं।
न्यूनतम अंक: सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 60% और एससी/एसटी वर्ग के लिए 55% अंक अनिवार्य हैं।
आयु सीमा: सामान्य/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।

BHEL Artisan Recruitment 2025: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन


इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा। इसमें कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT), डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है। आवेदन शुल्क के तौर पर UR/EWS/OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 1072 रूपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे। वहीं SC/ST/PWD श्रेणी के उम्मीदवारों को 472 रुपया आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा।

Hindi News / Education News / BHEL Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए भेल कंपनी में निकली नौकरी, जान लें आवेदन शुल्क सहित अन्य जरुरी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो