इस साल BHU में दाखिला पूरी तरह से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के आधार पर होगा। विश्वविद्यालय के मेन कैंपस में इस बार लगभग 9200 सीटों पर एडमिशन होगा। बीते साल यह संख्या 8889 थी, लेकिन इस साल दो नए कोर्सेस बीएससी रेडियोथिरेपी और बीएससी रेडियोलॉजी को जोड़ा गया है जिससे सीटों की संख्या बढ़ी है।
BHU Admission 2025: इन कोर्सेस में CUET स्कोर से होगा एडमिशन
BHU के अधिकांश अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए CUET स्कोर अनिवार्य है। इन कोर्सेस में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएफए, बीएमयूसी जैसे पारंपरिक और व्यावसायिक पाठ्यक्रम शामिल हैं।
BHU Admission 2025: किन कोर्सेस में CUET के बिना एडमिशन होगा?
हालांकि BHU में सात ऐसे कोर्सेस भी हैं जिनमें CUET स्कोर से नहीं बल्कि अलग से प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन होगा। इन कोर्सेस की लिस्ट नीचे दी जा रही है। चार वर्षीय बीएससी कृषि बीएससी रेडियोथिरेपी बीएससी रेडियोलॉजी और इमेजिंग टेक्नोलॉजी बीटेक फूड टेक्नोलॉजी बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी तीन वर्षीय बी.वोक पांच वर्षीय बीए-एलएलबी इन कोर्सेस में NEP पूरी तरह लागू नहीं है क्योंकि संबंधित नियामक संस्थाएं अब तक इनके लिए नया पाठ्यक्रम तय नहीं कर पाई हैं।
CUET से इन यूनिवर्सिटीज में मिलेगा एडमिशन
CUET UG परीक्षा के माध्यम से केवल BHU ही नहीं, बल्कि DU, JNU, JMI, AMU, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी समेत देशभर की 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए दाखिला मिलेगा। अगर आप BHU में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो CUET UG 2025 का स्कोर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। रिजल्ट के तुरंत बाद अब विश्वविद्यालयों की काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इसलिए संबंधित कोर्स और पात्रता की जानकारी पहले से प्राप्त कर लेना फायदेमंद रहेगा।