Bihar BEd CET Counselling 2025: राउंड 1 का रिजल्ट जारी, 36,811 अभ्यर्थियों को मिला कॉलेज
Bihar BEd CET Counselling 2025 की पहली आवंटन सूची जारी हो चुकी है। कुल 36,811 अभ्यर्थियों को राउंड 1 में कॉलेज अलॉट किया गया है। ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर लॉगिन कर Allotment Letter डाउनलोड करें और सीट कन्फर्म करें।
Bihar BEd CET Counselling 2025 Round 1 Result (Image: https://biharcetbed-lnmu.in/)
Bihar BEd CET Counselling 2025: बिहार में दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए आयोजित सीईटी-बीएड 2025 की प्रथम आवंटन सूची शुक्रवार को जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर लॉग-इन के माध्यम से आवंटित कॉलेज की जानकारी देख सकते हैं और आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि इस वर्ष बीएड में कुल 1,15,163 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जबकि शिक्षा शास्त्री में 170 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। इनमें से बीएड की प्रथम वरीयता सूची के आधार पर 86,021 तथा शिक्षा शास्त्री के 131 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण कराया था।
प्रो. मेहता ने बताया कि पहली आवंटन सूची में बीएड के लिए 36,811 और शिक्षा शास्त्री के लिए 87 अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किए गए हैं।
Bihar BEd CET Counselling 2025: कट-ऑफ सूची भी हुई जारी
सभी संबंधित कॉलेजों की कट-ऑफ लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थियों को सीट की पुष्टि (सीट कन्फर्मेशन) के लिए 5 से 15 जुलाई तक 3,000 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। इसके बाद 16 जुलाई तक अभ्यर्थी अपने आवंटित कॉलेज में सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की जांच कराकर नामांकन करा सकते हैं।
अगर कोई अभ्यर्थी प्रथम सूची के तहत आवंटित संस्थान में समय पर नामांकन नहीं कराता है तो उसकी सीट पर दावा स्वतः समाप्त हो जाएगा।
Bihar BEd CET Counselling 2025: कुल 37,150 सीटों पर होगा नामांकन
राज्य के 14 विश्वविद्यालयों के 339 बीएड कॉलेजों में इस बार कुल 37,150 सीटें हैं जिनमें से 100 सीटें शिक्षा शास्त्री के लिए आरक्षित हैं। अलग-अलग विश्वविद्यालयों में सीटों का विवरण इस प्रकार है।
क्रमांक
विश्वविद्यालय का नाम
कॉलेजों की संख्या
सीटों की संख्या
1
मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विवि, पटना
32
3,200
2
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना
55
6,350
3
पूर्णिया विश्वविद्यालय
10
1,100
4
टी.एम.बी. विश्वविद्यालय, भागलपुर
15
1,600
5
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा
20
2,350
6
बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर
57
6,150
7
मगध विश्वविद्यालय
48
6,000
8
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
33
3,750
9
जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा
15
1,500
10
बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा
12
1,250
11
आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना
33
3,000
कुल सीटें: 37,250
शिक्षा शास्त्री की 100 सीटें केवल कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में हैं।
Bihar BEd CET Counselling 2025: वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी अनिवार्य
प्रो. मेहता ने बताया कि इस बार पारदर्शिता के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। नामांकन के समय अभ्यर्थियों को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी साथ लानी होगी। उसी पर भेजे गए ओटीपी से पहचान सत्यापन किया जाएगा।
Bihar BEd CET Counselling 2025: काउंसिलिंग के समय जरूरी डाक्यूमेंट्स
कॉलेज आवंटन पत्र सीईटी-बीएड का एडमिट कार्ड 3,000 रुपये की भुगतान रसीद सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र व अंक पत्र (मैट्रिक से ऊपर तक)
सीएलसी (कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट) 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (यदि लागू हो तो) आवासीय, जाति, ईडब्ल्यूएस व पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र इस बार की प्रक्रिया में पारदर्शिता और तकनीकी सुधार को प्राथमिकता दी गई है। जो अभ्यर्थी पहली सूची में स्थान नहीं पा सके हैं वे आगामी चरणों का इंतजार कर सकते हैं।
Hindi News / Education News / Bihar BEd CET Counselling 2025: राउंड 1 का रिजल्ट जारी, 36,811 अभ्यर्थियों को मिला कॉलेज