Bihar Board Exam Date 2025: इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी 2025 से शुरू होकर 25 फरवरी 2025 तक चलेगी। परीक्षा की शुरुआत 17 फरवरी को मातृभाषा (हिंदी, बंगला, उर्दू और मैथिली) पेपर से होगा, और 25 फरवरी को व्यावसायिक ऐच्छिक विषयों के पेपर के साथ खत्म होगा।
Bihar Board Exam 2025: इन जिलों में बदले गए परीक्षा केंद्र
बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, जिन 10 जिलों में केंद्रों का बदलाव हुआ है, उनमें मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, बक्सर, सीवान और गया शामिल हैं। इन बदलावों की जानकारी संबंधित जिलों के डीईओ को दी जा चुकी है। परीक्षार्थी अपने नए परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी के लिए अपनी स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं। छात्रों को अपने एडमिट कार्ड को फिर से डाउनलोड करके स्कूल से मुहर और साइन करवाना होगा। स्कूलों को भी इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Bihar Board Exam 2025: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर Bihar Board 10th Revised Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
इस लिंक से स्कूल अपने छात्रों का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
छात्र अपने स्कूल से अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं।