scriptBihar Board Exam 2025: बोर्ड ने 10 जिलों के मैट्रिक परीक्षा केंद्र बदले, लिस्‍ट में कहीं आपके सेंटर का नाम तो नहीं? | Bihar Board Exam 2025 The board changed the matriculation examination centers of 10 districts | Patrika News
शिक्षा

Bihar Board Exam 2025: बोर्ड ने 10 जिलों के मैट्रिक परीक्षा केंद्र बदले, लिस्‍ट में कहीं आपके सेंटर का नाम तो नहीं?

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी 2025 से शुरू होकर 25 फरवरी 2025 तक चलेगी। परीक्षा की शुरुआत 17 फरवरी को मातृभाषा (हिंदी, बंगला, उर्दू और मैथिली) पेपर से होगा।

पटनाFeb 06, 2025 / 01:38 pm

Anurag Animesh

Bihar Board Exam 2025

Bihar Board Exam 2025

Board Exam 2025: बिहार बोर्ड परीक्षा से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। बिहार बोर्ड ने 2025 में होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए 10 जिलों के परीक्षा केंद्रों में फेरबदल किया है। कुल 11 परीक्षा केंद्रों को बदला गया है, जिससे इन केंद्रों पर परीक्षा देने वाले छात्रों को अब नए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देना होगा। प्रभावित परीक्षा केंद्रों के छात्रों को नए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं, जिन्हें वे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को अपने स्कूल से एडमिट कार्ड पर प्रिंसिपल के साइन और मुहर भी लगवानी होगी।
यह खबर पढ़ें:- IBPS PO Mains 2024 परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी, इस लिंक से चेक करें

Bihar Board Exam Date 2025: इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा


बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी 2025 से शुरू होकर 25 फरवरी 2025 तक चलेगी। परीक्षा की शुरुआत 17 फरवरी को मातृभाषा (हिंदी, बंगला, उर्दू और मैथिली) पेपर से होगा, और 25 फरवरी को व्यावसायिक ऐच्छिक विषयों के पेपर के साथ खत्म होगा।
यह खबर पढ़ें:- UP B.ED 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन के तारीखों की घोषणा, जान लें जरुरी डेट्स

Bihar Board Exam 2025: इन जिलों में बदले गए परीक्षा केंद्र


बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, जिन 10 जिलों में केंद्रों का बदलाव हुआ है, उनमें मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, बक्सर, सीवान और गया शामिल हैं। इन बदलावों की जानकारी संबंधित जिलों के डीईओ को दी जा चुकी है। परीक्षार्थी अपने नए परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी के लिए अपनी स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं। छात्रों को अपने एडमिट कार्ड को फिर से डाउनलोड करके स्कूल से मुहर और साइन करवाना होगा। स्कूलों को भी इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह खबर पढ़ें:- IIT Baba ने 10वीं और 12वीं में हासिल किये थे इतने प्रतिशत अंक

Bihar Board Exam 2025: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड


एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।

वेबसाइट के होमपेज पर Bihar Board 10th Revised Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।


इस लिंक से स्कूल अपने छात्रों का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।


छात्र अपने स्कूल से अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं।

Hindi News / Education News / Bihar Board Exam 2025: बोर्ड ने 10 जिलों के मैट्रिक परीक्षा केंद्र बदले, लिस्‍ट में कहीं आपके सेंटर का नाम तो नहीं?

ट्रेंडिंग वीडियो