scriptRPSC RAS Answer Key: आरएएस परीक्षा आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का आज आखिरी मौका, इस तरह दर्ज करें आब्जेक्शन | RPSC RAS Answer Key last date rpsc.rajasthan.gov.in | Patrika News
शिक्षा

RPSC RAS Answer Key: आरएएस परीक्षा आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का आज आखिरी मौका, इस तरह दर्ज करें आब्जेक्शन

RPSC RAS Answer Key: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित RAS प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का आज आखिरी मौका है। RPSC की ओर से आज ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी।

जयपुरFeb 05, 2025 / 12:05 pm

Shambhavi Shivani

RPSC RAS Answer Key
RPSC RAS Answer Key: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित RAS प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का आज आखिरी मौका है। RPSC की ओर से आज ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। 

बिना प्रमाण के किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा

कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज करने के लिए एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा और अपनी चुनौती के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। RPSC का कहना है कि आपत्तियों को मानक और प्रमाणिक पुस्तकों के साक्ष्य द्वारा समर्थित किया जाना चाहिए। उचित प्रमाण के बिना प्रस्तुत की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। 
यह भी पढ़ें

सिर्फ कोचिंग ही नहीं ये यूनिवर्सिटी भी है Kota की पहचान

ऐसे दर्ज करें आपत्ति 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं

होम पेज पर ऑब्जेक्शन वाले लिंक पर क्लिक करें 

एसएसओ पोर्टल लिंक का ऑप्शन चुनें और अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें 
अब वो सवाल चुनें जिस पर आपत्ति दर्ज करनी हो और इसके साथ सहायक दस्तावेज अपलोड करें 

आपत्ति दर्ज करने के लिए शुल्क का भुगतान करें 

सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन का पेज डाउनलोड कर लें 

733 पदों पर होगी भर्ती

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2 फरवरी को RAS परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक एक ही शिफ्ट में हुई थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 733 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 

Hindi News / Education News / RPSC RAS Answer Key: आरएएस परीक्षा आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का आज आखिरी मौका, इस तरह दर्ज करें आब्जेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो