scriptBihar Home Guard Bharti: आज से इन 6 जिलों में शुरू हो रहा फिजिकल टेस्ट, जान लें किस प्रकार चरणबद्ध होंगे टेस्ट | Bihar Home Guard Bharti Physical test is starting in Aurangabad Banka Gopalganj Muzaffarpur Sheikhpura and Sitamarhi district | Patrika News
शिक्षा

Bihar Home Guard Bharti: आज से इन 6 जिलों में शुरू हो रहा फिजिकल टेस्ट, जान लें किस प्रकार चरणबद्ध होंगे टेस्ट

Bihar Home Guard: शारीरिक योग्यता या दक्षता परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 15 अंकों का मूल्यांकन होगा। इस परीक्षा को 4 चरणों में बांटा गया है। जो उम्मीदवार इन चारों भागों में पास हो जाएगा, उन्हें ही फिजिकल में पास माना जाएगा।

पटनाMay 05, 2025 / 09:53 am

Anurag Animesh

Bihar Home Guard Bharti

Bihar Home Guard Bharti

Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार में होमगार्ड भर्ती के तहत फिजिकल परीक्षा(PET/PST) 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। अब तक 13 जिलों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। जिन जिलों के लिए एडमिट कार्ड जारी हुए हैं, वहां का फिजिकल टेस्ट शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक आज यानी 05 मई 2025 से 4 जिलों में फिजिकल टेस्ट शुरू होने जा रहा है। इनमें औरंगाबाद, बांका, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शेखपूरा और सीतामढ़ी का नाम शामिल है। इन सभी जिलों में समय से टेस्ट की शुरुआत होगी। अगर आपने अब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो जल्द डाउनलोड कर लें। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

यह खबर भी पढ़ें:- CBSE Result 2025: 6 मई को जारी होगा सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट? सीबीएसई ने दी जानकारी, जानें लेटेस्ट अपडेट

Bihar Home Guard: जान लें शेड्यूल

S.NoDistrictVenueStart DateEnd Date
1AurangabadSachichidanand Sinha College, Playground, Anugrah Nagar, Aurangabad, Pin Code- 82410105-May-202503-Jun-2025
2BankaPolice Line Ground, Banka- 81310205-May-202529-May-2025
3GopalganjVM Field, Gopalganj, Near Kendriya Vidyalaya, Gopalganj-84142805-May-202520-May-2025
4MuzaffarpurLangat Singh College, Kalambagh Road, Muzaffarpur, Pin Code-84200105-May-202522-May-2025
5SheikhpuraAzad Maidan, Chebara (Block Chewara), District – Sheikhpura, Pin code-81130405-May-202515-May-2025
6SitamarhiPolice Line, Simra, Sitamarhi, Block- Dumra, Pincode- 84330105-May-202520-May-2025

Bihar Home Guard Physical Test: शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा

शारीरिक योग्यता या दक्षता परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 15 अंकों का मूल्यांकन होगा। इस परीक्षा को 4 चरणों में बांटा गया है। जो उम्मीदवार इन चारों भागों में पास हो जाएगा, उन्हें ही फिजिकल में पास माना जाएगा। किसी भी एक भाग में फेल हो जाने पर अगले भाग के लिए चयनित नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को निर्धारित समय में दौड़ पूरी करनी होगी। जो भी उम्मीदवार समयसीमा में दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे, उन्हें अयोग्य माना जाएगा और वे आगे नहीं जा पाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें:- Union Bank में असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए 500 सीटों पर निकली वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

Bihar Home Guard Bharti: दौड़ में पास होने पर अगले चरण में एंट्री


दौड़ में पास होने वाले उम्मीदवारों की ऊंचाई और सीने का माप लिया जाएगा। जिनकी ऊंचाई और सीने का माप तय मापदंड के अनुसार होगा, वे आगे के लिए चयनित होंगे। इसके बाद सभी प्रतिभागियों के लिए लंबी कूद और गोला फेंक में भाग लेना होगा। सभी में अधिकतम 5 अंक उम्मीदवारों को दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को सभी के लिए 3 मौके दिए जाएंगे। परीक्षा नियत तिथि व समय पर ही आयोजित की जाएगी; अनुपस्थित रहने पर दोबारा अवसर नहीं मिलेगा।

Bihar Home Guard physical kab hoga: पैर में चिप लगाकर दौड़ेंगे उम्मीदवार


होमगार्ड भर्ती में फिजिकल टेस्ट का आयोजन राज्य के अलग-अलग जिलों में किया जाना है। जिसके लिए प्रशासन तैयारी में लगी हुई है। साथ ही फिजिकल परीक्षा में टेक्नोलॉजी की मदद भी ली जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उम्मीदवार पैर में चिप लगाकर दौड़ में भाग लेंगे। जिससे उनके दौड़ को ट्रैक किया जा सकता है। शारीरिक परीक्षा में कई तरह के टेस्ट उम्मीदवारों को देने होंगे।

Hindi News / Education News / Bihar Home Guard Bharti: आज से इन 6 जिलों में शुरू हो रहा फिजिकल टेस्ट, जान लें किस प्रकार चरणबद्ध होंगे टेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो