scriptRRB ParaMedical Answer Key: आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक | RRB ParaMedical Answer Key Answer key of RRB Paramedical Recruitment Exam released you can check from rrbchennai.gov.in | Patrika News
शिक्षा

RRB ParaMedical Answer Key: आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक

RRB: उम्मीदवारों को यदि किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो वे 6 मई दोपहर 4 बजे से 11 मई 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन विंडो के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

भारतMay 06, 2025 / 10:18 pm

Anurag Animesh

RRB ParaMedical Answer Key

RRB

RRB ParaMedical Answer Key: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आज, 6 मई 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbchennai.gov.in पर जाकर अपनी आंसर-की देख सकते हैं।

RRB ParaMedical: ऐसे चेक कर पाएंगे आंसर-की


सबसे पहले उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध “पैरामेडिकल आंसर की 2025” लिंक पर क्लिक करें।
लॉग इन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
लॉग इन के बाद आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

RRB ParaMedical Answer Key: आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि और शुल्क

उम्मीदवारों को यदि किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो वे 6 मई दोपहर 4 बजे से 11 मई 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन विंडो के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। हर प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ₹50 शुल्क लिया जाएगा, साथ ही बैंक चार्ज भी देना होगा। यदि उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई जाती है, तो यह राशि (बैंक शुल्क घटाकर) उसी खाते में वापस कर दी जाएगी जिससे भुगतान किया गया था।
शुल्क भुगतान के विकल्प
डेबिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड
यूपीआई
नेट बैंकिंग

RRB: फाइनल आंसर की और रिजल्ट

उम्मीदवारों द्वारा दी गई आपत्तियों की जांच विशेषज्ञों के पैनल द्वारा की जाएगी। उन्हीं की राय के आधार पर अंतिम आंसर-की तैयार की जाएगी। रिजल्ट भी इसी अंतिम आंसर-की के अनुसार तैयार किया जाएगा। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक आयोजित हुई थी। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 1376 पदों को भरा जाएगा।

Hindi News / Education News / RRB ParaMedical Answer Key: आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक

ट्रेंडिंग वीडियो