फिजिकल टेस्ट से होगा सेलेक्शन (Bihar Home Guard Physical Test)
होमगार्ड की इस भर्ती के लिए सीधे फिजिकल टेस्ट के आधार पर सेलेक्शन होगा। कोई लिखित परीक्षा नहीं है। पटना के लिए 1479, नालन्दा के लिए 812, भोजपुर के लिए 511, रोहतास के लिए 559, बक्सर के लिए 312, कैमूर/भभुआ के लिए 241, गया के लिए 909, नवादा के लिए 361, जहानाबाज के लिए 317, अरवल के लिए 0, औरंगाबाद 217, मुजफ्फरपुर 296 पद निर्धारित हैं। अन्य जिलों के लिए निर्धारित पद देखने के लिए यहां
क्लिक करें।
भूल से भी न करें ये गलती: एक्सपर्ट (Physical Test Tips In Hindi)
होमगार्ड के लिए फिजिकल टेस्ट में अच्छा करना बहुत जरूरी है। एक्सपर्ट की मानें तो फिजिकल में दौड़ पर ध्यान देना जरूरी है। साथ ही हाई जंप और लॉन्ग जंप के अंक भी जुड़ते हैं। वहीं शॉर्ट जंप के अंक भी काउंट किए जाते हैं। ऐसे में सभी कैंडिडेट्स को जो इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं अपनी सेहत का खास ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने रोजाना प्रैक्टिस करना चाहिए। जनरल कंपटीशन की तैयारी कराने वाले
शिक्षक सत्यम कुमार ने कहा कि होमगार्ड की भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को खास कर किसी भी प्रकार की चोट (Injury) से बचना चाहिए।
बिहार होमगार्ड को कितनी मिलती है सैलरी? (Bihar Home Guard Salary)
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार होमगार्ड की सैलरी लेवल 3 पेय स्केल के तहत न्यूनतम 5,200 रुपये और अधिकतम 20,200 रुपये प्रति महीना होती है। इसके अलावा उन्हें कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं। इनमें मेडिकल सहायता, मैटरनिटी लीव/भत्ता, यूनिफॉर्म आदि शामिल है। बिहार होमगार्ड को रिटायरमेंट के समय 1.5 लाख रुपय तक दिया जाता है।